राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत ने फिर दागे सवाल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के 12 प्रत्याशियों से पैसे लेकर टिकट देने का मामला एक

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 09:05 PM (IST)
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 
में प्रशांत ने फिर दागे सवाल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के 12 प्रत्याशियों से पैसे लेकर टिकट देने का मामला एक बार फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उठा। मंगलवार को कापसहेड़ा में हुई बैठक में प्रशांत भूषण ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि 12 प्रत्याशियों से पैसे लेकर टिकट देने की बात में कितनी सच्चाई है? इसके अलावा पार्टी के एक प्रत्याशी पर चुनाव के दौरान शराब रखने के लगे आरोप की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन आरोपों की तह तक जाने की जरूरत है। मगर चिंताजनक है कि पार्टी इसकी जांच से पीछे हट रही है।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान आप में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया था जब पार्टी के 12 प्रत्याशियों से पैसे लेकर टिकट देने की शिकायत मिलने पर पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने इस बारे में पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा था। हालांकि, उनके पत्र पर कार्रवाई तो नहीं हुई, मगर इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक हो गई थी। 26 फरवरी को हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी यह मुद्दा उठा था। प्रशांत भूषण ने जोर देकर कहा था कि इस मामले की जांच क्यों नहीं कराई जा रही। उन्होंने कहा था कि जो आरोप लग रहे हैं वह पार्टी के संविधान के खिलाफ हैं। यह सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन और अनुशासनहीनता है। मंगलवार को भी कार्यकारिणी की बुलाई गई आपात बैठक में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों पर ही पैसे लेकर टिकट देने का आरोप क्यों लगा रहा है। हालांकि, बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा अधूरी ही रह गई और स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी कि इन आरोपों पर जांच होगी या नहीं।

chat bot
आपका साथी