जरूरत से साढ़े तीन सौ एमजीडी पानी कम है: प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : द्वारका जल शोधन संयंत्र के उद्घाटन समारोह में पश्चिमी दिल्ली के सा

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 08:10 PM (IST)
जरूरत से साढ़े तीन सौ एमजीडी पानी कम है: प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : द्वारका जल शोधन संयंत्र के उद्घाटन समारोह में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि अभी भी मूनक नहर से पूरा पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 700 क्यूसेक पानी चाहिए। अभी 500 क्यूसेक पानी मिल रहा है, दो सौ क्यूसेक पानी और चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में पानी की अभी किल्लत है। दिल्ली को साढ़े तीन सौ एमजीडी पानी की सख्त जरूरत है।

सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि चूंकि मूनक नहर से कुछ पानी आ गया, इसलिए यह संयंत्र चालू भी हो गया, लेकिन इसके लिए भी उन्हें मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि मूनक नहर से दिल्ली के बीच भाग्य विहार और अमन विहार में तीन जगहों पर पाइप लाइन टूटी हुई थी, इन पाइपों को जोड़ने में अड़चन आ रही थी।

क्योंकि पाइप लाइन डालने के लिए डेढ़ सौ मकान तोड़ने पड़ते। इसके लिए डीडीए और जल बोर्ड के अधिकारियों से आग्रह किया। उन्होंने इस बात के लिए दोनों विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद किया कि सर्वे के बाद गांवों के घर बच गए आसपास से पानी की पाइप लाइन डालकर मूनक नहर का पानी दिल्ली ला दिया गया।

chat bot
आपका साथी