गणतंत्र दिवस परेड से रेल परिचालन रहेगा बाधित

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन से सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक तिलक ब्रिज रेल

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 09:02 PM (IST)
गणतंत्र दिवस परेड से रेल 
परिचालन रहेगा बाधित

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन से सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। गाजियाबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 64423/64430 नंबर की ईएमयू ट्रेन रद रहेगी तथा 64401/64434 नंबर की ईएमयू ट्रेन पुरानी दिल्ली-शाहदरा-साहिबाबाद और गाजियाबाद होकर चलेगी। शकूरबस्ती-नई दिल्ली-पलवल (64012) ईएमयू ट्रेन पटेल नगर, सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन से पलवल जाएगी। इसी तरह से कोसीकलां-गाजियाबाद (64901) ईएमयू हजरत निजामुद्दीन से साहिबाबाद होकर गाजियाबाद जाएगी।

एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, साहिबाबाद, मेरठ, ओखला आदि स्टेशनों पर रोककर चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के साथ ही रेल परिचालन सुचारू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी