कंधा टकराने पर गोली चली थी

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : गांधी नगर में दुकान के अंदर बैठे युवक की हत्या में पुलिस को अभी क

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 10:55 PM (IST)
कंधा टकराने पर गोली चली थी

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

गांधी नगर में दुकान के अंदर बैठे युवक की हत्या में पुलिस को अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। छानबीन में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि दो युवकों के कंधे टकरा गए थे, सिर्फ इसी बात पर वे आपस में भिड़ गए थे। इसी बीच एक युवक ने गोली चला दी, जो दुकान के अंदर बैठे 26 वर्षीय मुमताज को लग गई और उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिससे पुलिस को आशा थी कि इनसे अहम सुराग हाथ लगेंगे पर पता चला कि सीसीटीवी कैमरों के तार ही कटे हुए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गांधी नगर थाना पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार यह हादसा मोटरसाइकिल सवारों के बीच टक्कर होने से नहीं हुआ था। गत मंगलवार को दो राहगीर जा रहे थे। अजीत नगर में दोनों के कंधे टकरा गए। इसी बात पर दोनों लड़ पड़े। एक युवक ने तमंचा निकाल लिया और दूसरे पर गोली चला दी, लेकिन दूसरा युवक अचानक झुक गया, जिससे गोली सीडी-डीवीडी की दुकान के अंदर रिपेय¨रग के कारीगर मुमताज को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं शीघ्र ही उनकी पहचान हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी