विधानसभा चुनाव पर होगा ओबामा की यात्रा का असर

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दिल्ली विधानसभा चुनाव से भला क्या ताल्लुक

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 07:34 PM (IST)
विधानसभा चुनाव पर होगा 
ओबामा की यात्रा का असर

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दिल्ली विधानसभा चुनाव से भला क्या ताल्लुक हो सकता है। लेकिन सूबे में होने वाले चुनाव से ऐन पहले उनकी भारत यात्रा के सियासी फायदे-नुकसान का हिसाब भी लगाया जा रहा है। जानकारों की मानें तो दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी के पहले सप्ताह में कराए जाने के संकेत हैं। जबकि ओबामा उससे ठीक पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली में मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेगा। राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चा है कि विदेश नीति के मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली इस सफलता का श्रेय भाजपा के नेता जरूर लेंगे।

इस संबंध में पूछने पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि चूंकि यह गणतंत्र दिवस का मामला है, लिहाजा इस मामले में कांग्रेस पार्टी किसी प्रकार की सियासत नहीं करना चाहती। लेकिन जहां तक चुनावी मुकाबले का सवाल है तो बाकी तमाम बातों से ऊपर दिल्ली के मुद्दे होंगे। शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं, बल्कि दिल्ली के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा हरियाणा व महाराष्ट्र की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी नेताओं की मानें तो इसमें कोई दो राय नहीं कि पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस सरीखे समारोह में मुख्य अतिथि बनाए जाने से पूरी दुनिया में एक खास संदेश जाएगा। इस मसले को किसी चुनावी राजनीति से नहीं जोड़कर देखा जाना चाहिए लेकिन यदि इसका कहीं कुछ प्रभाव पड़ता है तो यह एक अलग बात होगी।

chat bot
आपका साथी