बुजुर्गो ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : मुंडका इलाके के जौंती गांव के बुजुर्गो ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है।

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 10:09 PM (IST)
बुजुर्गो ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : मुंडका इलाके के जौंती गांव के बुजुर्गो ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है। उन्होंने इसके लिए गांव में सफाई अभियान का शुभारंभ कर दिया है। उनका लक्ष्य इलाके के अन्य गांवों में भी जाकर स्वच्छता अभियान चलाने का है, जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो सके।

बुजुर्गो ने जौंती गांव से अपने अभियान का शुभारंभ किया और बृहस्पतिवार को पास के टटेसर गांव में पहुंचकर इस अभियान को जारी आगे बढ़ाया। उनके जज्बे को देखकर ग्रामीण भी उनके अभियान में जुट गए हैं। अभियान की अगुवाई कर रहे जगपाल जौंती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर बुजुर्ग भागीदारी निभा रहे हैं। अभियान के तहत मुंडका इलाके के सभी गांवों में जाकर सड़कों, नालियों व सार्वजनिक जगहों की सफाई की जाएगी। अभी यह सफाई केवल दो गांवों में हुई है। एक महीने के अंदर इलाके के अन्य गांवों को भी चकाचक कर देने का लक्ष्य है। इसका मकसद युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। आज की युवी पीढ़ी सामाजिक सरोकार से कटती जा रही है। ऐसे में उन्हें सामाजिक दायित्व का बोध कराने के लिए यह अभियान गांवों में प्रारंभ किया गया है। इसका असर भी देखा जा रहा है और गांव के युवक भी इसमें भागीदारी निभाने के लिए आगे आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी