नहीं आई है राष्ट्रपति की चिट्ठी

राब्यू, नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा भेजी गई चि

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 10:06 PM (IST)
नहीं आई है राष्ट्रपति की चिट्ठी

राब्यू, नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा भेजी गई चिट्ठी का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। यहां बता दें कि सूबे की सियासत की दृष्टि से उनका संदेश बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, दिल्ली में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बावजूद ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सरकार के जवाब की बहुत अहमियत है। यदि सरकार अदालत में कहती है कि दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया जाए तो उपचुनाव की घोषणा खुद ही रद हो जाएगी। लेकिन सरकार का जवाब भी राष्ट्रपति के आदेश से जुड़ा है। जानकारों का कहना है कि असल में उपराज्यपाल की चिट्ठी पर फैसला केंद्र सरकार को ही लेना है। उस पर राष्ट्रपति की सहमति की मुहर लगनी है। जाहिर तौर पर यदि उपचुनाव की घोषणा से पहले तक उपराज्यपाल की चिट्ठी पर कोई फैसला नहीं हुआ तो इसका सीधा तात्पर्य यही है कि आगामी 28 अक्टूबर तक भी इस मुद्दे पर शायद ही निर्णय हो पाए। अब देखना यह है कि अदालत में सरकार क्या कहती है।

chat bot
आपका साथी