लखनऊ के लिए विशेष एसी ट्रेन

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिवाली नजदीक आने के साथ ही लखनऊ सहित अन्य शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों में

By Edited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 10:09 PM (IST)
लखनऊ के लिए विशेष एसी ट्रेन

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिवाली नजदीक आने के साथ ही लखनऊ सहित अन्य शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में लंबी प्रतिक्षा सूची है। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच विशेष एसी ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

04437 नंबर की विशेष ट्रेन 21, 22, 24, 25 व 26 अक्टूबर को लखनऊ से सुबह 5.20 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 1.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जबकि वापसी में उक्त तिथियों को दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान कर रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 11 एसी चेयरकार तथा एक एक्जीक्यूटिव एसी कार वाली इस ट्रेन का ठहराव बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भी होगा। अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को देखते हुए अन्य शहरों के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी