तीनों जिलों में तीन सौ नए खाताधारकों को मिला रुपे किट

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 11:03 PM (IST)
तीनों जिलों में तीन सौ नए खाताधारकों को मिला रुपे किट

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा के बाद से लगातार बचत खाते खोलने की कवायद में बृहस्पतिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। घोषणा के बाद से 28 अगस्त तक यमुनापार में नए बचत खातों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। तकरीबन तीन हजार नए आवेदनों की प्रक्रिया लंबित होने की बात कही गई है। बचत खातों के आवेदन का दौर बृहस्पतिवार को भी चला, लेकिन कार्यक्रम के आयोजन में व्यस्त होने के कारण इसका आकलन नहीं किया जा सका है। इस दौरान न केवल नए खाताधारकों को रुपे डेबिट कार्ड का किट सौंपा गया, बल्कि योजना से संबंधित जानकारियों के साथ इससे होने वाले लाभ की भी विस्तृत जानकारी साझा की गई।

तीनों जिले के मुख्य जिला प्रबंधकों (एलडीएम) ने लक्ष्य से ज्यादा खातों के खोलने का दावा किया है, वहीं कुछ आवेदन पत्रों के लंबित रहने की बात भी स्वीकार की है। आधिकारिक शुरुआत के दिन भी आवेदन पत्रों को स्वीकार करने को इसकी वजह बताई गई है। हालांकि तीनों जिले में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले कितनी रही, इसकी जानकारी देने में सभी डीएलएम नाकाम रहे। लक्ष्मीनगर के स्कोप मीनार के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिले के 34 बैंकों के अधिकारी और सीमित संख्या में नए योजनागत ग्राहकों को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी मौजूद थे। उन्होनें 100 नए ग्राहकों को किट दिए। इस अवसर पर प्रोजेक्टर की सहायता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कुणाल, अतिरिक्त जिलाधिकारी रंजीत सिंह, पूर्वी दिल्ली के शिक्षा निदेशक सरोजबाला सैन, पीएनबी से सर्किल हेड अरविंद तिवारी सहित जिले के सभी एसडीएम व काफी संख्या में लोग मौजूद थे। शाहदरा जिले का कार्यक्रम विवेक विहार स्थित विवेकानंद कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया था। यहां भी मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह शंटी ने सौ नए खाताधारकों को किट प्रदान किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी देवेश सिंह, अतिरिक्त जिलाधिकारी कुलदीप सिंह सहित डीएलएम बाईपीएस वर्मा, जिले के सभी एसडीएम मौजूद रहे। उत्तर-पूर्वी जिले के अंबेडकर कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद मनोज तिवारी को आना था, लेकिन किसी कारण से वे नहीं आ सके। इसके बाद विधायक नरेश गौड़ ने नए खाताधारकों को किट प्रदान किए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अजीमुल हक व डीएलएम आजाद सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यमुनापार में नए खातों की जिलावार स्थिति

पूर्वी जिला

कुल बैंकों की संख्या : 34

शाखाएं : 185

नए आवेदन पत्रों की संख्या : 20 हजार

लंबित आवेदनों की संख्या : तकरीबन 2200

शाहदरा

कुल बैंकों की संख्या : 28

शाखाएं : 116

नए आवेदन पत्रों की संख्या : 16 हजार

लंबित आवेदनों की संख्या : तकरीबन 200

उत्तर-पूर्वी जिला

कुल बैंकों की संख्या : 17

शाखाएं : 39

नए आवेदन पत्रों की संख्या : 5700

लंबित आवेदनों की संख्या : तकरीबन 600

---------------------

कुल नए खातों की संख्या : 41700

लंबित आवेदनों की संख्या : तकरीबन 3000

chat bot
आपका साथी