द्वारका में पानी की किल्लत व 84 दंगे पीड़ितों की उठाई समस्या

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 09:21 PM (IST)
द्वारका में पानी की किल्लत व 84 दंगे पीड़ितों की उठाई समस्या

जासं, पश्चिमी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने संसद में चल रही कार्यवाही के दौरान द्वारका में पानी की किल्लत सहित सन 84 के दंगा पीड़ितों के कल्याण की आवाज उठाई। लोक सभा में बुधवार को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बजट 2014-15 के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में गांव, स्लम व अनधिकृत कालोनियों में काफी लोग रहते हैं। इसलिए समावेशी योजना की जरूरत है। इसके माध्यम से ही सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद किया जा सकता है।

प्रवेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री से सन 1984 दंगे के पीड़ितों के कल्याण के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि अलग से सुनिश्चत कराने का अनुरोध किया, जिससे दंगा पीड़ितों को राहत मिल सके। उन्होंने इस दौरान दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों को जल्द से जल्द पास किए जाने पर भी जोर दिया।

chat bot
आपका साथी