बिजली-पानी में छूट दे नई दिल्ली वालों को रिझाने की कोशिश

By Edited By: Publish:Wed, 04 Sep 2013 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2013 03:34 AM (IST)
बिजली-पानी में छूट दे नई दिल्ली  वालों को रिझाने की कोशिश

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बिजली व पानी की कीमतें घटाने का फैसला किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस सरकारी संगठन के फैसले से आम लोगों के साथ-साथ सूबे की सरकार को भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खास बात यह है कि खुद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ती हैं।

राजधानी के चुनावी माहौल में बिजली-पानी की दरों में बढ़ोतरी का मुद्दा गरमाया हुआ है। ऐसे में वर्षो बाद बिजली पानी की दरों में कमी करने का फैसला चुनावी फायदे से जोड़कर देखा जा रहा है। बुधवार को संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी मुख्यालय में आयोजित परिषद् बैठक में महीने में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 10 फीसद तक सब्सिडी देने का फैसला लिया गया। इस तरह की सब्सिडी 10 वर्षो बाद उपभोक्ताओं को दी गई है। इसके अलावा एनडीएमसी इलाके में 16 धोबी घाटों पर जलापूर्ति के दर में 63 फीसद कटौती का निर्णय लिया गया है। कपड़ों की धुलाई के लिए अब तक 100 रुपये प्रति किलो लीटर (हजार लीटर) की दर से पानी मिलता था। परिषद् बैठक में इसे घटाकर 37 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया।

बैठक में इंडिया गेट स्थित पांचसितारा होटल ताज मानसिंह की नीलामी को लेकर भी चर्चा होनी थी। लेकिन गृह मंत्रालय से इस पर जवाब नहीं मिलने के कारण इसे बैठक के एजेंडे में नहीं लिया गया। चेयरमैन जलज श्रीवास्तव के अनुसार, बिजली-पानी पर फैसले कमजोर आर्थिक वर्ग के हित को देखते हुए लिए गए हैं। बिजली-पानी की अधिक खपत करने वालों को इससे कोई राहत नहीं मिलेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी