पुरानी दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले

By Edited By: Publish:Wed, 28 Aug 2013 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2013 07:49 PM (IST)
पुरानी दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यदि आप सफर शुरू करने जा रहे हैं तो प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले इस बात की जानकारी हासिल कर लें कि आपकी ट्रेन कितने नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी होगी, अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल प्लेटफार्म नंबर नौ और दस पर मरम्मत कार्य के लिए अगले एक माह तक बारी-बारी से ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर नौ व दस पर मरम्मत कार्य चल रहा है, जिस कारण 28 अगस्त से 11 सितंबर तक प्लेटफॉर्म नंबर दस से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। जबकि 12 से 27 सितंबर तक प्लेटफॉर्म नंबर नौ बंद रखा जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर दस को बंद रखने की वजह से बुधवार को इस प्लेटफॉर्म पर आने व जाने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करना पड़ा है। जिससे दूसरे प्लेटफॉर्म पर बोझ बढ़ गया। परिणामस्वरूप कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से आने व वहां से जाने वाली ट्रेनों के स्थान में भी बदलाव किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार मध्य रात्रि से बुधवार शाम तक लगभग 50 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने पड़े हैं।

वहीं ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जाने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, उत्तर रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर दस के बंद रखे जाने की सूचना देने के लिए अखबारों में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया है। इसके बावजूद अधिकांश यात्रियों को इस बारे में पता नहीं था। सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय यात्रियों को हुई। विवेक विहार जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के ग्यारह नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे राजीव सक्सेना व मोहित शर्मा ने बताया कि उनकी ट्रेन रोजाना प्लेटफॉर्म नंबर दस से रवाना होती है। इसलिए वे रोजाना की तरह प्लेटफॉर्म नंबर दस की ओर जाने लगे तो उन्हें जानकारी मिली कि अगले एक पखवाड़े तक यह प्लेटफॉर्म बंद है। फिर जानकारी हासिल करने के बाद वे प्लेटफॉर्म नंबर ग्यारह पर पहुंचे हैं। वहीं कुछ यात्रियों का कहना था कि विज्ञापन में दस नंबर प्लेटफॉर्म वाली ट्रेनों को नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर बदले जाने की बात कही गई थी, लेकिन यहां स्थिति कुछ और है।

इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ ट्रेनों के समय को ध्यान में रखते हुए उनके प्लेटफॉर्म में बदलाव करना पड़ा है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए इसकी सूचना डिस्पले करने के साथ हीं अनाउंसमेंट भी कि जा रहा है। यात्री किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए पहले डिस्पले बोर्ड देखकर आश्वस्त हो जाएं कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर खड़ी होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी