भुवनेश्वर के लिए स्पेशल ट्रेन

By Edited By: Publish:Fri, 05 Jul 2013 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2013 09:00 PM (IST)
भुवनेश्वर के लिए स्पेशल ट्रेन

जासं, नई दिल्ली : भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच विशेष साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का एलान किया है।

नई दिल्ली-भुवनेश्वर विशेष साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (02281/02282) 10 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.10 बजे भुवनेश्वर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जबकि 11 जुलाई से एक अगस्त तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे यह ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.05 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में फ‌र्स्ट एसी व सेकंड एसी के एक-एक, थर्ड एसी के चार तथा स्लीपर के सात कोच होंगे। रास्ते में इसका कटक, आद्रा, गया, मुगलसराय तथा कानपुर में ठहराव होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी