जलसे में शायरी से बांधा समां

By Edited By: Publish:Wed, 20 Mar 2013 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2013 06:55 PM (IST)
जलसे में शायरी से बांधा समां

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : किराड़ी के प्रेमनगर पार्ट तीन में सूखी नहर के पास सूफी संत वली मदारुल आलमीन की याद में जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में देश के विभिन्न हिस्सों से आए मौलानाओं व शायरों ने भाग लिया। मौलानाओं ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को इस्लाम धर्म के बारे में बताया, जबकि शायरों ने अपनी शेरो-शायरी से समां बांध दिया। जलसे का आयोजन मदारुल आलमीन कमेटी की ओर से किया गया था। इसमें सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, मीर विहार, किराड़ी की जनता एंकलेव, एबीसीडी ब्लाक व जेड ब्लाक सहित कई कॉलोनियों के लोगों ने शिरकत की।

जलसे में मुबंई के मौलाना शफीक, मकनपुर के मौलाना सैयद अजहर अली जाफरी व शायर सैयद राजा ने अपने विचारों व शायरी से लोगों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर मोहम्मद असलम, ताहिर हुसैन कलीम, मोहम्मद रहमत अली व नईम अहमद आदि ने भी जलसे को सफल बनाने में योगदान किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी