मोनो रेल की डीपीआर तैयार, यमुनापार में सफर होगा आसान

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jan 2013 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2013 01:00 AM (IST)
मोनो रेल की डीपीआर तैयार, यमुनापार में सफर होगा आसान

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो : दिल्ली की शान मेट्रो ने सबसे पहले यमुनापार में ही सीटी बजाई थी और अब मोनो रेल के सफर की शुरुआत भी शहर के इसी हिस्से से होने जा रही है। शास्त्री पार्क से त्रिलोकपुरी के बीच 11 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने को लेकर दिल्ली मेट्रो ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) दिल्ली सरकार को सौंप दी है। अब परिवहन विभाग द्वारा इस लाइन को बिछाने की प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने के संकेत हैं।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मोनो रेल की लाइन बिछाए जाने को लेकर पूछने पर मंगलवार को कहा कि परिवहन विभाग इस मामले में गंभीरता से काम कर रहा है। सनद रहे कि दिल्ली राज्य औद्योगिक व ढांचागत विकास निगम (डीएसआइआइडीसी) ने मोनो रेल की पूरी परियोजना तैयार की थी। इससे पहले राइट्स ने भी इसके पक्ष में राय दी। बाद में मुख्यमंत्री दीक्षित की पहल पर मोनो रेल का डीपीआर बनाने का काम दिल्ली मेट्रो को सौंप दिया गया। मेट्रो ने यह रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।

बॉक्स

मोनो रेल परियोजना का प्रारूप

-शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन से त्रिलोकपुरी के बीच चलेगी

-इसकी कुल लंबाई 11 किलोमीटर होगी

-कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनके नाम हैं-शास्त्री पार्क, कैलाश नगर, गांधी नगर, ताज एन्क्लेव, गीता कालोनी, गुरु अंगद नगर, स्कोप टावर, गणेश नगर, मदर डेयरी, पटपड़गंज, कोटला और त्रिलोकपुरी

-निर्माण पर करीब 2235 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है

-यदि मोनो रेल परियोजना वर्ष 2013 में शुरू होती है, तो पूर्वी दिल्ली में यह 2017 तक दौड़ने लगेगी।

-एक घंटे में 25 हजार यात्रियों को ढो सकती है।

-इसके परिचालन में आवाज बहुत कम होती है

-मेट्रो रेल की एलिवेटेड लाइन 15 मीटर की सड़क पर भी बिछाई जा सकती है

-बहुत तीव्र मोड़ होने पर भी मोनो रेल को दिक्कत नहीं होती

-इसके टायर रबड़ के होते हैं

-यात्रियों को मेट्रो की तरह ही ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट से गुजरना होगा

-मेट्रो की तर्ज पर इसमें भी स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। टोकन भी उपलब्ध होगा

-प्रस्तावित किराया करीब 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर है, जोकि मेट्रो के ही बराबर है

-यह लाइन तीन मेट्रो लाइनों, दिलशाद गार्डन से रिठाला, आनंद विहार-द्वारका तथा मुकुंदपुर-यमुना विहार को जोड़ेगी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी