West Indies vs Sri Lanka CWC 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ उम्मीद कायम रखने के इरादे से उतरेगा श्रीलंका

CWC 2019 विश्व कप के 39वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज के साथ होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 12:03 AM (IST)
West Indies vs Sri Lanka CWC 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ उम्मीद कायम रखने के इरादे से उतरेगा श्रीलंका
West Indies vs Sri Lanka CWC 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ उम्मीद कायम रखने के इरादे से उतरेगा श्रीलंका

चेस्टर ली स्ट्रीट, प्रेट्र। श्रीलंका अगर-मगर के फेर के साथ विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है और उसे अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। वेस्टइंडीज की टीम पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह इस मैच में आत्मसम्मान बचाने के लिए उतरेगी।

श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया, लेकिन अगले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से नौ विकेट से मिली हार के कारण उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण ग़़डब़़डा गया। वह सात मैचों में छह अंक के साथ तालिका में सातवें पायदान पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी के दोनों मैचों में जीत दर्ज करने के साथ इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैचों से अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया। ऐसे में कप्तान दिमुथ करणारत्ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने इसे सुधारना चाहेंगे। खराब बल्लेबाजी के कारण टीम की गेंदबाजी भी दबाव में आ जाती है लेकिन अनुभवी लसित मलिंगा और नुवान प्रदीप (चेचक के कारण विश्व कप से बाहर) ने टीम को गेंद से अच्छी शुरुआत दिलाई है।

टीम को एक बार फिर अपने गेंदबाजों से उम्मीदें होगी। अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 421 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में उलटफेर करने वाला छुपा रुस्तम माना जा रहा था। टीम हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को जीतने के बाद अगले पांच मैच गंवा बैठी। वेस्टइंडीज टीम को हालांकि कुछ करीबी मुकाबलों में अहम मौकों को नहीं भुना पाने का भी खामियाजा भुगतना प़़डा। टीम तालिका में अफगानिस्तान के ऊपर नौवें स्थान पर है। टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में क्रिस गेल, कार्लोस ब्रेथवेट और शाई होप जैसे ब़़डे शॉट खेलने वाले बल्लेबाज दवाब मुक्त होकर खेलेंगे और अगर उनका बल्ला चला तो कुछ भी संभव है। डरहम के रिवरसाइड मैदान पर होने वाले इस मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश की संभावना काफी कम है।

chat bot
आपका साथी