India vs Bangladesh Cricket World Cup 2019: टॉस से पहले बांग्‍लादेशी कप्‍तान से क्‍यों मिले कोहली, जानिए असली वजह

India vs Bangladesh ICC World Cup 2019 वर्ल्‍ड कप के 40वें मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली विपक्षी टीम बांग्‍लादेश के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा से बात की।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 04:30 PM (IST)
India vs Bangladesh Cricket World Cup 2019: टॉस से पहले बांग्‍लादेशी कप्‍तान से क्‍यों मिले कोहली, जानिए असली वजह
India vs Bangladesh Cricket World Cup 2019: टॉस से पहले बांग्‍लादेशी कप्‍तान से क्‍यों मिले कोहली, जानिए असली वजह

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Bangladesh ICC World Cup 2019: इंग्‍लैंड और वेल्‍स के बर्मिंघम में खेले जा रहे वर्ल्‍ड कप के 40वें मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली विपक्षी टीम बांग्‍लादेश के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा से मुलाकात की। आखिर क्‍या वजह थी कि टॉस से कुछ देर पहले विराट कोहली को विपक्षी कप्‍तान से बाउड्री लाइन पर बातचीत करनी पड़ी और इस दौरान कुछ पेपर्स भी एक्‍सचेंज करने पड़े। आईए जानते हैं इसके पीछे की असली वजह। 

12वें वर्ल्‍ड कप में 2 जुलाई मंगलवार यानी आज भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला चल रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण है। यह मैच जीतकर भारत जहां सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, वहीं बांग्‍लादेश यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखना चाहता है। अगर भारत हारता है तो उसे खासा नुकसान नहीं होने वाला क्‍योंकि उसे सिर्फ 2 अंकों की जरूरत है और उसका एक मैच अभी बाकी है। जबकि, बांग्‍लादेश को आगे जाने के लिए 4 अंकों की जरूरत है जो उसे अपने बचे दोनों मैच जीतकर ही हासिल हो सकते हैं। ऐसे में यह मुकाबला जोरदार होने वाला है।

ICC World Cup 2019 IND vs ENG: मैच से कितनी देर पहले तय होता है कौन खेलेगा या नहीं, जानिए क्‍या है पूरा प्रॉसेस

अपना पिछला मैच मेजबान इंग्‍लैंड से हारने के बाद अपने खिलाडि़यों को लेकर आलोचना झेल रही भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले विपक्षी कप्‍तान मशरफे मुर्तजा से मिले। यह मुलाकात टॉस से कुछ देर पहले बाउंड्रीलाइन पर हुई। दोनों कप्‍तानों ने एक दूसरे से बातचीत की और कुछ पेपर्स एक्‍सचेंज किए। दरअसल, आईसीसी के नियमों के मुताबिक वर्ल्‍ड कप के हर मैच से पहले यह प्रकिया की जाती है। इसके तहत दोनों टीमों के कप्‍तान बाउंड्रीलाइन पर एकदूसरे से अपनी टीमों की लिस्‍ट एक्‍सचेंज करते हैं।

नियमों के मुताबिक दोनों कप्‍तान अपनी टीम के सभी खिलाडि़यों के नाम और उनके जर्सी नंबर का जिक्र करते हैं। इसके अलावा कप्‍तान और विकेट कीपर का भी जिक्र करना होता है। इस पेपर को नॉमिनेशन फॉर्म कहा जाता है। इस फॉर्म में खिलाडि़यों के सही नाम समेत अन्‍य जानकारियां भरना टीम मैनेजर का काम होता है। जो इस फॉर्म को भरने के बाद हेड कोच से इस पर साइन लेता है और फिर से टॉस के लिए जाने से पहले कप्‍तान को दिया जाता है।

यह नॉमिनेशन फॉर्म मैदान पर बाउंड्रीलाइन के अंदर कप्‍तान एक दूसरे से एक्‍सचेंज करते हैं। नियमों के मुताबिक इस प्रक्रिया को टॉस होने से 7 मिनट पहले पूरा करना अनिवार्य होता है। नॉमिनेशन फॉर्म की एक एक कॉपी दोनों मैदानी अंपयार्स को भी देनी होती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ही विराट कोहली विपक्षी टीम के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा से टॉस होने से पहले मिले थे।  

Our Playing XI for today's game. DK and Bhuvneshwar Kumar come in in place of Kedar and Kuldeep. pic.twitter.com/HQscpxjRSl— BCCI (@BCCI) July 2, 2019

chat bot
आपका साथी