Shoaib Malik के संन्यास पर Sania Mirza ने किया इमोशनल पोस्ट और लिखा ये प्यारा सा संदेश

Shoaib Malik Retirement पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के संन्यास का ऐलान करने के बाद उनकी पत्नी सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 12:50 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 12:50 PM (IST)
Shoaib Malik के संन्यास पर Sania Mirza ने किया इमोशनल पोस्ट और लिखा ये प्यारा सा संदेश
Shoaib Malik के संन्यास पर Sania Mirza ने किया इमोशनल पोस्ट और लिखा ये प्यारा सा संदेश

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शोएब मलिक के इस फैसले के बाद लोग उनकी पारियों को याद कर रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच शोएब मलिक की पत्नी और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी इमोशनल पोस्ट किया है और अपने व बेटे की तरफ से मलिक का आभार व्यक्त किया है। सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक शोएब मलिक की एक तस्वीर पोस्ट की है और उसी के साथ एक मैसेज भी लिखा है।

सानिया मिर्जा ने लिखा है- हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जीवन में हर अंत एक शुरुआत होती है'। @realshoaibmalik आपने गर्व से 20 साल तक अपने देश के लिए खेला और आप सम्मान और विनम्रता के साथ ऐसा करते रहें। आपने जो भी किया और आप जो हो...उस पर मुझे और इज़हान को काफी गर्व है। अभी आपको टी-20 में कई हजारों रन बनाने हैं।'

सानिया मिर्जा के इस ट्वीट पर लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और शोएब मलिक की ओर से टीम को दिए गए सहयोग की तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट पर कई फेमस सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है। दरअसल शोएब मलिक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं एकदिवसीय क्रिकेट से संन्‍यास ले रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा- 'मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा। मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉरमैट को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे प्यार था लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा वक्‍त होगा।'

View this post on Instagram

‘Every story has an end, but in life every ending is a new beginning’ @realshoaibmalik 🙃 u have proudly played for your country for 20 years and u continue to do so with so much honour and humility..Izhaan and I are so proud of everything you have achieved but also for who u r ❤️ here’s to a few more thousand T20 runs 😏💪🏽

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on Jul 5, 2019 at 8:58pm PDT

कैसा रहेगा शोएब का करियर

शोएब ने 14 अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। शोएब के नाम 287 वनडे में 34.55 के औसत से 7534 रन बनाए हैं। शोएब मलिक के नाम नौ शतक और 44 अर्धशतक नाम हैं। उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं। मलिक पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं पर उन्होंने इस टीम के लिए 35 टेस्ट में 1898 रन बनाए हैं और 32 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी 20 में वो पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 111 मैंचों में 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए हैं।  

chat bot
आपका साथी