करिए इंतजार, अब बुधवार को पता चलेगा टीम इंडिया विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचेगी या नहीं

World Cup 2019 semi final Ind vs NZ बारिश की वजह से मंगलवार को विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल पूरा नहीं खेला जा सका।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 12:11 AM (IST)
करिए  इंतजार, अब बुधवार को पता चलेगा टीम इंडिया विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचेगी या नहीं
करिए इंतजार, अब बुधवार को पता चलेगा टीम इंडिया विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचेगी या नहीं

अभिषेक त्रिपाठी, मैनचेस्टर। जुलाई के महीने में भारतीयों के लिए बारिश का क्या महत्व है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं, लेकिन मंगलवार को दुनिया भर के भारतीय सिर्फ यही मना रहे थे कि बादलों जहां भी बरसना हो बरस जाओ, लेकिन मैनचेस्टर को बख्श दो। हालांकि, बारिश से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारतीय गेंदबाजों का गठबंधन कीवी पार्टी पर जमकर बरसा और यही कारण था कि विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में पांच विकेट पर सिर्फ 211 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्रा सिंह चहल के गठबंधन ने एक-एक विकेट लेकर न्यूजीलैंड को हमेशा बैकफुट पर रखा।

मैदान में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन नई पिच और बड़े मैच में भारत जैसी मजबूत टीम को बड़ा लक्ष्य देने के चक्कर में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उल्टा साबित हुआ। उनकी तरफ से विलियमसन (67) और रॉस टेलर (67) ही कुछ प्रतिकार कर पाए, लेकिन उनका रन रेट पूरे समय चार के नीचे रहा। बुमराह ने गुप्टिल (01) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई तो जडेजा ने निकोलस (28) को बोल्ड करके भारत को मजबूत किया। कुलदीप यादव की जगह इस मैच में शामिल हुए युजवेंद्रा सिंह चहल ने कीवी कप्तान को आउट करके मैच को पूरी तरह से भारत की ओर मोड़ दिया।

इस मैच में 46.1 एक ओवर का खेल खत्म हो चुका था तभी बारिश शुरू हो गई और मैच दोबारा नहीं शुरू किया जा सका। हालांकि इस दौरान कई बार ऐसा लगा कि बारिश रुक गई है और मैच दोबारा शुरू किया जा सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आखिरकार मैच को रिजर्व डे पर कराने का फैसला किया गया। यानी अब बुधवार को ही पता चल पाएगा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं। वैसे अगर बुधवार को भी बारिश हुई और मैच नहीं खेला जा सका तो बेहतर अंक और रन रेट से आधार पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर मैच दोबारा शुरू हुआ तो टीम इंडिया के लिए शायद जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल कर ली है। बुधवार को अब ये मैच अपने तय वक्त यानी भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से ही खेला जाएगा। अब न्यूजीलैंड की टीम 3.5 ओवर बल्लेबाजी करेगी और उसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करेगी। 

With the rain unrelenting, play has been called off for the day. New Zealand will resume their innings tomorrow at 10.30am on 211/5 with 3.5 overs to bat.

Here's hoping for better weather tomorrow 🤞#INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/p9KdXPdd0g

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019

अब बुधवार को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां रुका था। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। 1999 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड मैच दूसरे दिन तक गया था। इस विश्व कप में चार लीग मुकाबले बारिश के कारण बिना रिजल्ट के खत्म हुए जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में होने वाला मुकाबला भी शामिल था। यह पहला विश्व कप है जिसमें बारिश के कारण इतने मैच रद हुए हैं। अगर दोनों दिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर अंक तालिका में न्यूजीलैंड से ऊपर रहने के कारण भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।


नंबर गेम-

-18 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह इस विश्व कप में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने हुए हैं।
-14 विकेट शुरुआती पावरप्ले में कीवियों ने गंवाए हैं जो इस विश्व कप में किसी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।
-101 मैच इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए हैं जिसमें 55 भारत ने तो 45 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। एक मैच टाई रहा है। 

क्या कहता है नियम
-सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन उसे जारी रखते हुए पूरा कराया जाएगा। 
-अगर नॉकआउट मुकाबले टाई रहते हैं तो विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। 
-अगर सेमीफाइनल में रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो लीग मैचों की अंक तालिका में शीर्ष पर रही टीम विजेता घोषित होगी।

chat bot
आपका साथी