सैमुअल बद्री शीर्ष टी-20 गेंदबाज बने

ढाका। वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री अपने ही देश के सुनील नरेन को हटाकर ट्वेंटी-20 क्रिकेट के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। आइसीसी द्वारा बुधवार को जारी ट्वेंटी-20 गेंदबाजों की सूची में बद्री पहले और नरेन दूसरे स्थान पर हैं। आइसीसी ने टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्तर के मुकाबले खत्म होने के बाद यह सूची जारी की है।

By Edited By: Publish:Thu, 03 Apr 2014 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 03 Apr 2014 10:05 PM (IST)
सैमुअल बद्री शीर्ष  टी-20 गेंदबाज बने

ढाका। वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री अपने ही देश के सुनील नरेन को हटाकर ट्वेंटी-20 क्रिकेट के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। आइसीसी द्वारा बुधवार को जारी ट्वेंटी-20 गेंदबाजों की सूची में बद्री पहले और नरेन दूसरे स्थान पर हैं। आइसीसी ने टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्तर के मुकाबले खत्म होने के बाद यह सूची जारी की है।

बद्री मौजूदा टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में चार मैचों में 10 विकेट हैं। बद्री के खाते में कुल 855 रेटिंग अंक हैं। टी-20 विश्व कप से बद्री को अब तक 109 रेटिंग अंक प्राप्त हुए हैं। नरेन 810 अंकों के साथ दूसरे वरीय गेंदबाज हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बद्री दूसरे और नरेन पहले क्रम पर थे। दोनों के बीच सिर्फ एक रेटिंग अंक का अंतर था।

शीर्ष टी-20 गेंदबाज

स्थान, खिलाड़ी, रेटिंग अंक

1. सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), 855

2. सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), 810

3. सईद अजमल (पाकिस्तान), 711

4. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), 689

5. सचित्र सेनानायके (श्रीलंका), 688

6. आर अश्विन (भारत), 686

7. नाथन मैकुलम (न्यूजीलैंड), 677

8. नुवान कुलशेखरा (श्रीलंका), 669

9. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान), 660

9 मुहम्मद हफीज (पाकिस्तान), 660

chat bot
आपका साथी