कार्तिक चाहते हैं दिल्ली को मिले उसका पहला आइपीएल खिताब

डेयरडेविल्स ने आइपीएल की खिलाड़ियों की पिछली नीलामी में जब दिनेश कार्तिक को 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा तो उन्होंने खूब सुखियां बटोरीं और तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पता है कि फ्रेंचाइजी ने मैच जीतने की उनकी क्षमता पर काफी उम्मीद लगाई है। कार्तिक ने कहा, 'बेशक दबाव होगा। जब कोई क

By Edited By: Publish:Tue, 08 Apr 2014 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Apr 2014 10:44 AM (IST)
कार्तिक चाहते हैं दिल्ली को मिले उसका पहला आइपीएल खिताब

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। डेयरडेविल्स ने आइपीएल की खिलाड़ियों की पिछली नीलामी में जब दिनेश कार्तिक को 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा तो उन्होंने खूब सुखियां बटोरीं और तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पता है कि फ्रेंचाइजी ने मैच जीतने की उनकी क्षमता पर काफी उम्मीद लगाई है।

कार्तिक ने कहा, 'बेशक दबाव होगा। जब कोई कारपोरेट आप पर निवेश करता है तो वह आपसे काफी अधिक उम्मीद करता है लेकिन यहां सिर्फ पैसा मुद्दा नहीं है। एक पेशेवर होने के नाते आपसे अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है फिर आपको पैसा अधिक मिले या कम।' कार्तिक टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए। इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने स्टंप के कुछ अहम मौके गंवाए और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। कार्तिक ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने किसी विशिष्ट विभाग में काम नहीं किया है। घरेलू टी20 में मैं जिस तरह खेला उसे देखकर मेरी फॉर्म का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है क्योंकि आइपीएल में अलग तरह की चुनौती होगी।'

डेयरडेविल्स की टीम ने सोमवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी और अन्य टीमों की तरह उनके पास भी टीम संयोजन पर काम करने के लिए अधिक समय नहीं होगा। कार्तिक ने कहा कि सातवें टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। कप्तान केविन पीटरसन, रॉस टेलर, क्विंटन डि कॉक, मुरली विजय और मुहम्मद शमी टीम के अन्य स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'टीम के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुझे कोच (गैरी कर्सटन) और अन्य से शिविर में ही मिलने का मौका मिलेगा। हमारी टीम अच्छी है जिसमें कुछ आक्रामक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन सफलता तय करने में कई अन्य चीजें अहम भूमिका निभाएंगी।'

उधर, दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज व डेयरडेविल्स टीम के कप्तान केविन पीटरसन भी दिल्ली पहुंचकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में सुरक्षित और आनंदित हूं। टीम के साथी मेरा इंतजार कर रहे थे। दिल्ली की टीम के साथ जुड़कर खुश हूं।' पीटरसन अपनी टीम के साथ जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होंगे, जहां आइपीएल-7 का पहला चरण 16 अप्रैल से खेला जाएगा। इसके बाद 2 मई से आइपीएल भारत लौटेगा।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी