आज रोहित की टक्कर विराट से, दोनों टीमें होंगी दबाव में

खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस बुधवार को यहां आइपीएल के मुकाबले में रॉयल चेलैंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) से भिड़ेगी जो पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स से हारने के बाद दबाव में होगी। ऑस्ट्रेलिया के घायल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर लग रही है,

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 19 Apr 2016 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2016 07:40 AM (IST)
आज रोहित की टक्कर विराट से, दोनों टीमें होंगी दबाव में

मुंबई, प्रेट्र। खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस बुधवार को यहां आइपीएल के मुकाबले में रॉयल चेलैंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) से भिड़ेगी जो पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स से हारने के बाद दबाव में होगी। ऑस्ट्रेलिया के घायल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर लग रही है, जबकि वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री भी टी-20 विश्व कप के दौरान लगी चोट के कारण इस आइपीएल में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।

मुंबई और बेंगलूर के 2008 से अब तक के मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। इनमें से मुंबई ने नौ, जबकि बेंगलूर ने आठ मैच जीते हैं। इस सत्र में मुंबई चार में से तीन मैच हार चुकी है। वहीं, बेंगलूर को पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने क्विंटन डिकॉक के शतक की बदौलत हराया था। उसे गेंदबाजी संयोजन में बदलाव करने की जरूरत है। दो बार की चैंपियन मुंबई को इस सत्र में दोनों घरेलू मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस ने हराया था। अब उसका इरादा वानखेड़े पर बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करने का होगा, क्योंकि इसके बाद उसका घरेलू मैदान जयपुर होगा।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच को छोड़कर मुंबई का शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा है। यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कीरोन पोलार्ड को बाहर करने और पार्थिव पटेल से पारी की शुरुआत कराने का दांव भी नहीं चला। लसिथ मलिंगा की गैरमौजूदगी में मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण टिम साउदी और मिशेल मैक्लेनाघन पर निर्भर करेगा। हरभजन सिंह भी लय पाने की कोशिश करेंगे। जोस बटलर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पोलार्ड अंतिम ग्यारह में लौट सकते हैं। मुंबई को कृणाल पांड्या के रूप में उपयोगी स्पिनर मिला है, जो निचलेक्रम में बल्लेबाजी कर सकता है।

आरसीबी की ताकत उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शेन वॉटसन हैं। सरफराज खान ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। बेंगलूर के गेंदबाजों में सिर्फ वॉटसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एडम मिल्ने और डेविड वीज महंगे साबित हुए है। हर्षल पटेल को भी सफलता नहीं मिल रही है। इसलिए बेंगलूर की टीम स्टुअर्ट बिन्नी को मौका दे सकती है जो निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी