WLvsBAN: एंटीगा टेस्ट के दूसरे ही दिन हार की कगार पर पहुंची बांग्लादेश

बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए अब भी 301 रन की जरुरत

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 10:40 AM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 10:40 AM (IST)
WLvsBAN: एंटीगा टेस्ट के दूसरे ही दिन हार की कगार पर पहुंची बांग्लादेश
WLvsBAN: एंटीगा टेस्ट के दूसरे ही दिन हार की कगार पर पहुंची बांग्लादेश

 नई दिल्ली, जेएनएन। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही बांग्लादेश हार की कगार पर पहुंच गया है। मेजबान वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बांग्लादेश को केवल 43 रन पर समेटने के बाद 406 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

पहली पारी में 383 रन की बढ़त लेने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए दूसरी पारी में बांग्लादेश के 6 विकेट केवल 62 रन पर ले लिए। अब होल्डर की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए केवल 4 विकेट चाहिए।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में क्रेग ब्रैथवेट के शतक की बदौलत 400 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया। ब्रैथवेट ने 121 रन की शानदार पारी के दौरान 11 चौके लगाए। यह इस ओपनर का 7वां टेस्ट शतक है। ब्रैथवेट के अलावा शाइ होप ने भी 67 रन की पारी खेली।

इन दोनों के अलावा केमार रोंच और जेसन होल्डर  ने भी 33 रन की पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन और तेज गेंदबाज अबू जायद ने 3-3 विकेट लिए। वहीं शाकिब अल हसन को भी 2 विकेट मिले।

पहली पारी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा। इस बार मेहमान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी शेनॉन ग्रैबियल ने। इस तेज गेंदबाज ने 36 रन देकर बांग्लादेश के 4 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान होल्डर के खाते में 2 विकेट आए।

पहली पारी में केवल 8 रन देकर पांच विकेट लेने वाले केमार रोंच ने इस पारी में अब तक गेंदबाजी नहीं की है। बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 301 रन चाहिए। दूसरा दिन खत्म होने तक महमुदुल्लाह और नुरुल हुसैन क्रीज पर मौजूहै। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज जीत से केवल 4 कदम दूर है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी