स्पिन और पेस की जंग में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी करारी मात

एक ओर जहां पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी ने कमाल दिखाया तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी ने कहर बरपाया।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 05 May 2017 12:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 May 2017 12:44 PM (IST)
स्पिन और पेस की जंग में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी करारी मात
स्पिन और पेस की जंग में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी करारी मात

ब्रिजटाउन जेएनएन। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में स्पिन और तेज गेंदबाजी के बीच बेहतरीन जंग देखने को मिली। एक ओर जहां पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी ने कमाल दिखाया तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी ने कहर बरपाया। इस जंग में बाजी लगी तेज गेंदबाजी के हाथ और वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 106 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। जानिए, क्या रहा पूरे मैच का हाल-

वेस्टइंडीज- पहली पारी (312 रन)

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में रोस्टन चेज (131) और जेसन होल्डर (58) की पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 98.5 ओवर में 312 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास ने 56 रन देकर 4, मोहम्मद आमिर ने 65 रन देकर 3, यासिर शाह ने 83 रन देकर 2 और शादाब खान ने 90 रन देकर 1 विकेट लिया।

पाकिस्तान- पहली पारी (393 रन)

इसके जवाब में पाकिस्तान ने अजहर अली (105), मिस्बाह उल हक (99) और अहमद शेहजाब (70) की पारियों की मदद से 140 ओवर में 393 रन बनाए और 81 रनों की अहम बढ़त ले ली। वेस्टइंडीज की ओर से शेनन गैब्रिएल ने 81 रन देकर 4, जेसन होल्डर ने 42 रन देकर 3 और देवेंद्र बिशू ने 116 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 

वेस्टइंडीज- दूसरी पारी (268 रन)

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में शाइ होप (90), क्रेग ब्रेथवेट (43), विशाल सिंह (32) की पारियों की मदद से 102.5 ओवरों में 268 रन बनाए और चौथी पारी में पाकिस्तान को 187 रनों का आसान लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने शानदार गेंदबाजी की और 94 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मोहम्मद अब्बास ने 57 रन देकर 2 और मोहम्मद आमिर ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया। 

पाकिस्तान- दूसरी पारी (81 रन पर सिमटे, 106 रनों से मैच हारे)

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी टीम चौथी पारी में 34.4 ओवरों में केवल 81 रनों पर सिमट जाएगी। टीम की ओर से केवल चार खिलाड़ी- सरफराज अहमद (23), मोहम्मद आमिर (20), अहमद शहजाद (14) और अजहर अली (10) ही दहाई के अंक को छू सके। पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ने का काम वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल ने किया, जिन्होंने दूसरी पारी में 11 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। जेसन होल्डर ने 23 रन देकर 3 विकेट और अलजारी जोसेफ मे 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। 

ग्रैबिएल को मैच में 9 विकेट लेने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया। पाकिस्तान के यासिर शाह ने भी मैच में 9 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 10 से 14 मई के बीच खेला जाएगा। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी