देवधर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु, खिताबी मुकाबले में भारत 'बी' से टक्कर

अब 29 मार्च को तमिलनाडु खिताब के लिए भारत 'बी' से भिड़ेगा।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 09:56 PM (IST)
देवधर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु, खिताबी मुकाबले में भारत 'बी' से टक्कर
देवधर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु, खिताबी मुकाबले में भारत 'बी' से टक्कर

जेएनएन, नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी की बदौलत तमिलनाडु ने विशाखापत्तनम में सोमवार को देवधर ट्रॉफी के मुकाबले में भारत 'ए' को 73 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ तमिलनाडु ने फाइनल में प्रवेश किया। अब 29 मार्च को वह खिताब के लिए भारत 'बी' से भिड़ेगा।

तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रन बनाए। कार्तिक ने 98 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 93 रन की पारी खेली। उन्होंने नारायण जगदीशन (71) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े। भारत 'ए' की ओर से शार्दुल ठाकुर (3/49) सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में मनदीप ¨सह (97) की कोशिशों के बावजूद भारत 'ए' की टीम 44.4 ओवर में 230 रन पर सिमट गई। तमिलनाडु की ओर से राहिल शाह (3/37) और रविश्रीनिवासन साई किशोर (3/39) ने गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी