Pak vs Ban: शाहिन अफरीदी की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 233 पर समेटा

Pak vs Ban बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शाहिन अफरीदी ने चार विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 08:31 PM (IST)
Pak vs Ban: शाहिन अफरीदी की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 233 पर समेटा
Pak vs Ban: शाहिन अफरीदी की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 233 पर समेटा

रावलपिंडी, प्रेट्र। शाहीन अफरीदी (53-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिंडी अंतररराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर समेट दी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रहे मेहमान टीम घासयुक्त विकेट पर 82.5 ओवर तक ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर सकी। उसके चार बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके जबकि मुहम्मद मिथुन ने शानदार अर्धशतक लगाया। 140 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाने वाले मिथुन के अलावा नजुमल हुसैन शांतो ने 44, कप्तान मोमिनुल हक ने 30, महमूदुल्लाह ने 25, लिटन दास ने 33 और ताइजुल इस्लाम ने 24 रनों की पारी खेली। नजमुल ने 110 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए जबकि कप्तान ने 59 गेंदों की पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। महमूदुल्लाह ने 48 गेंदों पर चार, लिटन ने 46 गेंदों सात और इस्लाम ने 72 गेंदों पर चार चौके लगाए।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन के अलावा मुहम्मद अब्बास और हैरिस सोहेल ने दो-दो विकेट लिए जबकि नसीम शाह को एक सफलता मिली। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों की गेंदबाजी काफी घातक रही। खास तौर से शाहिन अफरीदी काफी घातक साबित हुए। उन्होंने बांग्लादेश टीम के मुख्य तीन बल्लेबाजों के अलावा निचले क्रम के एक बल्लेबाज को भी अपना निशाना बनाया। शाहिन ने टीम के ओपनर बल्लेबाज सैफ हसन ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सैफ का कैच असद शफीक ने पकड़ा। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा शिकार कप्तान मोमिनुल हक को बनाया जब वो 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हक को अफरीदी ने विकेट के पीछे मो. रिजवान के हाथों कैच करवा दिया। उन्होंने अपना तीसरा शिकार 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे महमूदुल्लाह को बनाया और कैच आउट करवा दिया। अफरीदी का चौथा शिकार रुबैल हुसैन बने जो एक रन पर आउट हो गए। 

chat bot
आपका साथी