इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 87 रन से हराकर दर्ज़़ की दूसरी जीत, जानिए मैच का पूरा हाल

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हराकर इस टूर्नामेट में दर्ज़ की लगातार दूसरी जीत।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jun 2017 10:05 AM (IST)
इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 87 रन से हराकर दर्ज़़ की दूसरी जीत, जानिए मैच का पूरा हाल
इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 87 रन से हराकर दर्ज़़ की दूसरी जीत, जानिए मैच का पूरा हाल

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच जारी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाज़़ी करते हुए   इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवर में 310 रन बना कर आउट हो गई। 311 रन की चुनौती का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 44.3 ओवर में 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने इस मैच को 87 रन से अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में ये इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत रही। इस मैच में प्लंकेट ने चार विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड की कमर तो़ड़ दी।

विलियमसन का विकेट रहा टर्निंग प्वॉइंट

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम का पहला विकेट ल्यूक रॉन्की के तौर पर गिरा। उन्हें जैक बॉल ने बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दिया। 27 रन बनाकर मार्टिन गप्टिल बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच थमा गए। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 87 रन पर आउट हो गए। मार्क वुड की गेंद पर  विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच पकड़कर विलियमसन की पारी पर ब्रेक लगा दिया। रॉस टेलर भी 39 रन बनाकर जाक बॉल की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे और न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट गिर गया। इसके बाद जेम्स नीशम 18 रन बनाकर आउट हो गए। प्लंकेट की गेंद पर हेल्स ने कैच ले कर नीशम को आउट कर दिया। नील ब्रुम (11) राशीद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 205 के स्कोर पर मिचेल सेंटनर (03) रन बनाकर राशीद की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। कोरी एंडरसन भी 10 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर हेल्स को कैच देकर पवेलियन लौट गए। प्लंकेट की गेंद पर राशिद ने  एडम मिलने (10) का कैच पकड़कर न्यूज़ीलैंड को नौवां झटका दे दिया। न्यूज़ीलैंड का आखिरी विकेट टीम साउदी (02) के रूप में गिरा प्लंकेट की गेंद पर जेसन रॉय ने कैच लेकर न्यूज़ीलैंड की पारी समेट दी।

मिलने और एंडरसन ने लिए 3-3 विकेट

न्यूजीलैंड को पहली सफलता एडम मिलने ने दिलाई, जब उन्होंने जेसन रॉय (13) को बोल्ड किया। इसके बाद मिलने ने ही एलेक्स हेल्स (56) को बोल्ड कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इयॉन मॉर्गन को कोरी एंडरसन ने न्यूक रॉन्ची (13) के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद जो रूट (64) को कोरी एंडरसन ने बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया। ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया जब बेन स्टोक्स (48) एड्म मिलने को कैच दे बैठे। मोइन अली को कोरी एंडरसन ने 12 रन पर ट्रेंट बोल्ट को हाथों कैच आउट करवाया। आदिल रशीद (12) को सेंटनर ने एलबीड्ब्ल्यू आउट कर दिया। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्लंकेट (15) मिलने की गेंद पर साउदी को कैच दे बैठे। इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में टीम साउदी ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर इंग्लिश पारी को समेट दिया। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर साउजी ने मार्क वुड और जैक बॉल का विकेट लिया। 

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी