WI vs BAN: जेसन होल्डर के 'पंजे' में फंसा बांग्लादेश, 149 रन पर सिमटी पारी

वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने पांच विकेट चटकाए और इसके अलावा शेनोन गेब्रियल और कीमो पॉल को दो-दो जबकि मिग्यूएल कमिंस को एक विकेट मिला।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 06:30 PM (IST)
WI vs BAN: जेसन होल्डर के 'पंजे' में फंसा बांग्लादेश, 149 रन पर सिमटी पारी
WI vs BAN: जेसन होल्डर के 'पंजे' में फंसा बांग्लादेश, 149 रन पर सिमटी पारी

किंग्सटन, एजेंसी। कप्तान जेसन होल्डर (44 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश को 149 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 224 रन की हो गई है। डेवोन स्मिथ 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से आठ रन और कीमो पॉल खाता खोल बिना क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 295 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 354 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कार्लोस ब्रैथवेट ने 279 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 110 रन बनाए और अपने करियर का आठवां शतक पूरा किया। शिमरोन हेटमेयर ने 105 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की बदौलत 86, कप्तान जेसन होल्डर ने 42 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। इसके अलावा किरॉन पॉवेल और शाई होप ने 29-29 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने पांच, अबु जायेद ने तीन और तैजुल इस्लाम ने दो विकेट निकाले।

वेस्टइंडीज के 354 के जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 149 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम के लिए तमीम इकबाल ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए। कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 32, मुश्फिकुर रहीम ने 24 और तैजुल इस्लाम ने 18 रन बनाए।

फीफा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

फीफा के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने पांच विकेट चटकाए और इसके अलावा शेनोन गेब्रियल और कीमो पॉल को दो-दो जबकि मिग्यूएल कमिंस को एक विकेट मिला।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी