भारतीय बल्लेबाजों का वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन, बेनतीजा रहा अभ्यास मैच

India vs West Indies A Practice match टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ए के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 09:35 AM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 09:35 AM (IST)
भारतीय बल्लेबाजों का वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन, बेनतीजा रहा अभ्यास मैच
भारतीय बल्लेबाजों का वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन, बेनतीजा रहा अभ्यास मैच

एंटीगा, प्रेट्र। India vs West Indies A Practice match report:  ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज टीम इंडिया को 22 अगस्त से करना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने यहां कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

सोमवार को मैच के तीसरे दिन उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाए, जिसकी मदद से भारत ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 188 रनों पर घोषित कर दी। अजिंक्य रहाणे ने 54 और हनुमा विहारी ने 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिषभ पंत ने 19 रन और  रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाए।

रविचंद्रन अश्विन 14 और रिद्धिमान साहा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज-ए ने मैच खत्म होने तक 47 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। यह तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह, अश्विन और जडेजा ने लिए।

इससे पहले पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी पांच विकेट पर 297 रनों पर घोषित की थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 22 अगस्त से एंटीगा में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इससे पहले टीम इंडिया ने मेजबान वेस्टइंडीज टीम का टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज भारत में खेलेगी। 

chat bot
आपका साथी