पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट नहीं गिरा सकी टीम इंडिया, स्कोर गया 250 पार

पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 08:22 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 04:52 PM (IST)
पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट नहीं गिरा सकी टीम इंडिया, स्कोर गया 250 पार
पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट नहीं गिरा सकी टीम इंडिया, स्कोर गया 250 पार

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 09 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए हैं। आखिरी विकेट के लिए स्टार्क और हेजलवुड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और स्टार्क 57 और जोश हेजलवुड 01 रन पर नाबाद लौटे। मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।

उमेश, जडेजा और अश्विन चमके

उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। उमेश ने 10 पारियों में पांचवीं बार वॉर्नर को आउट किया। हालांकि, यह टीम का 28वां ओवर था। भारत के लिए इशांत शर्मा के साथ आर. अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी। जयंत यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने शॉन मार्श (16) को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया।

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 22 के स्कोर पर आउट किया। इसके तुरंत बाद ही अश्विन ने स्टीव स्मिथ को 27 के स्कोर पर आउट कर दिया। मिचेल मार्श को रवींद्र जडेजा ने 4 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। अगले ब्ललेबाज मैथ्यू वेड को 8 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दोबारा मैदान पर उतरे मैट रैनशॉ को आर अश्विन ने 68 रनों पर मुरली विजय के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दे दिया। उमेश यादव ने स्टीव ओ. कीफ को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को आठवां झटका दिया। उमेश ने अगली ही गेंद पर नैथन लियॉन को भी 00 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट कर नौवां विकेट लिया।

पुणे में पहला टेस्ट मैच

पुणे के मैदान पर ये पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए तीन स्पिन गेंदबाज़ों को मौका दिया है। आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ-साथ जयंत यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर जयंत यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है।

नंबर एक बनाम नंबर दो की जंग

4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का ये पहला मुकाबला है। इसी के साथ ये भारतीय मैदान भारत का 25वां टेस्ट वेन्यू बन गया। इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ कुछ स्टार खिलाड़ियों के बीच जंग नहीं होगी बल्कि टेस्ट रैंकिंग की दो शीर्ष टीमों की जंग भी होगी। एक तरफ है भारतीय टीम जो इस समय आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है जबकि दूसरी तरफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम जो दूसरे नंबर पर है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारत के इस समय 121 रेटिंग अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के 109 रेटिंग प्वॉइंट हैं। ऐसे में अगर नंबर 1 के पायदान के करीब पहुंचना है तो मेहमान टीम को मेजबान विराट सेना का विजयी क्रम तोड़ना होगा, जो किसी भी तरह से आसान नहीं होने वाला है।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी