रोमांचक मुकाबले में गुजरात लायंस ने दिल्ली को एक रन से हराया

आइपीएल-9 के 23वें मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस की टीमें आमने-सामने हैं। मैच में मेजबान दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 08:47 AM (IST)
रोमांचक मुकाबले में गुजरात लायंस ने दिल्ली को एक रन से हराया

नई दिल्ली। आइपीएल-9 के 23वें मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस की टीमें आमने-सामने थे। मैच में मेजबान दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और दिल्ली को 173 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और एक रन से मैच गंवा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम के सलामी बल्लेबाजों (ब्रैंडन मैकुलम-ड्वेन स्मिथ) ने धुआंधार शुरुआत करते हुए पहले 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर 71 तक पहुंचा दिया। उसके बाद इन दोनों ने 9 ओवर में ही गुजरात को 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान ब्रैंडन मैकुलम ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि ड्वेन स्मिथ ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद 11वें ओवर में इमरान ताहिर ने स्मिथ (53) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिर अगले ओवर में ब्रेंडन मैकुलम (60) भी क्रिस मॉरिस की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान सुरेश रैना (2) ने नायर को कैच थमा दिया। गुजरात को चौथा झटका रवींद्र जडेजा (4) के रूप में लगा जिनको डुमिनी की गेंद पर डी कॉक ने कैच आउट किया। इसके बाद पांचवां झटका इशान किशन (2) के रूप में लगा जो ताहिर की गेंद पर आउट हुए जबकि ठीक अगली ही गेंद पर ताहिर ने दिनेश कार्तिक (19) को भी डुमिनी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद कोई विकेट तो नहीं गिरा लेकिन दिल्ली ने अच्छी गेंदबाजी की और गुजरात को 172 के स्कोर पर रोक दिया।

जवाब देने उतरी दिल्ली की टीम को पहला झटका संजू सैमसन (1) के रूप में लगा धवल कुलकर्णी की गेंद पर फॉकनर के हाथों कैच हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में धवल कुलकर्णी ने चौथी गेंद पर क्विंटन डी कॉक (5) और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर करुण नायर (9) को तांबे के हाथों कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। फिर कुछ देर तक डुमिनी और रिषभ पंत टिकते नजर आए लेकिन रिषभ पंत 20 रन बनाकर फॉकनर की गेंद पर प्रवीण कुमार को कैच थमा बैठे और डुमिनी 48 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद क्रिस मौरिस का जलवा शुरू हुआ। इस ऑलराउंडर ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ डाला और 32 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली लेकिन अंतिम गेंद पर चौके की जरूरत थी और वो उसे हासिल नहीं कर सके और दिल्ली ने 1 रन से मैच गंवा दिया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी