टी20 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने के बाद भी निराश रहे मुनरो, ये है वजह

कीवी बल्लेबाज मुनरो ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। ये टी20 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक रहा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 02:17 PM (IST)
टी20 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने के बाद भी निराश रहे मुनरो, ये है वजह
टी20 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने के बाद भी निराश रहे मुनरो, ये है वजह

माउंट मानगनुई, एएफपी। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (66) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए  टी-20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, लेकिन इस पारी के खेलने के बाद भी ये कीवी बल्लेबाज़ निराश हो गया।

इस वजह से निराश हुए मुनरो

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, लेकिन उसके गेंदबाजों ने खराब शुरुआत की और कीवी बल्लेबाज मुनरो ने 23 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के जड़कर 66 रन बनाए। मुनरो की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भी कीवी टीम इस मैच को जीत नहीं सकी, क्योंकि दूसरा टी-20 वनडे मैच बारिश के कारण सोमवार को बिना नतीजे के समाप्त हो गया। बारिश के कारण नौ ओवर के बाद ही मैच को समाप्त करना पड़ गया।

सीरीज़ में 1-0 से आगे हैं न्यूज़ीलैंड

मैच रद होने तक न्यूजीलैंड ने नौ ओवर में चार विकेट खोकर 102 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से बढ़त से आगे है। बुधवार को सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेला जाना है। इस साल के पहले ही दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मुनरो ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड के लिए टी-20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने इस प्रारूप में पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी