भारत सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगा,आज होगा फैसला

वर्ल्‍ड कप में आज एक अहम मुकाबला है। दो क्वॉर्टर फाइनल मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को ऐडीलेड ओवल में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 का तीसरा क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलगी। आस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। शुरुआती मैचों में पाकिस्तान

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2015 03:35 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2015 08:38 AM (IST)
भारत सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगा,आज होगा फैसला

नई दिल्ली । वर्ल्ड कप में आज एक अहम मुकाबला है। दो क्वॉर्टर फाइनल मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को ऐडीलेड ओवल में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 का तीसरा क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलगी। आस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। शुरुआती मैचों में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।वह अपने दो मैच हार गया था। लेकिन वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीतकर टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया की बात करें तो वह चार बार विश्व चैम्पियन रह चुका है। कंगारू लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बेहद कठिन होगा।

ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में चार मैच जीतकर पूल-ए में दूसरे स्थान के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा है। इस दौरान उसे न्यूजीलैंड के हाथों बेहद नजदीकी हार झेलनी पड़ी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण रद्द रहे मैच में उसे अंक बांटने पड़े थे।

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने भारत और वेस्ट इंडीज के हाथों हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए बाकी के अपने चारों मैच जीते। इस दौरान उसने साउथ अफ्रीका को बेहद दबाव वाले मैच में मात देने में सफलता हासिल की। आज होने वाले इस मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम की निगाह भी इस मुकाबले पर टिकी रहेंगी। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

टीमें (संभावित) :

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, जोश हैजलवुड/मिशेल मार्श।

पाकिस्तानः सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अहमद शहजाद, हरीश सोहैल, मिसबाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, शोएब मकसूद, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, राहत अली, सोहैल खान, एहसान आदिल।

पढ़ें :

विश्वकप सिर्फ दो कदम दूर, बांग्लादेश को 109 रन से रौंदा

क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी