एशेज 2017: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 रन से हराया, सीरीज़ में बनाई 2-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया से मिले 354 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 233 रन पर ऑल आउट हो गई।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 06 Dec 2017 11:23 AM (IST) Updated:Wed, 06 Dec 2017 12:05 PM (IST)
एशेज 2017: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 रन से हराया, सीरीज़ में बनाई 2-0 की बढ़त
एशेज 2017: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 रन से हराया, सीरीज़ में बनाई 2-0 की बढ़त

एडिलेड, एएफपी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को कंगारुओं ने 120 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 354 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 233 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सबसे ज़्यादा 67 रन बनाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने पांच इंग्लिश बल्लेबाज़ों का शिकार किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 138 रन पर सिमट गई थी, जिससे पहली पारी में 215 रनों की बढ़त की बदौलत इंग्लैंड को एडिलेड मैदान पर रिकॉर्ड 354 रनों का लक्ष्य मिला। इससे पहले एडिलेड मैदान पर 1902 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 315 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया था।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को जल्द ही शुरुआती झटके देने शुरू कर दिए, जब 53 रन के कुल स्कोर पर अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (16) स्पिनर नाथन लियोन (1/37) की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद अपनी पारी को जमा रहे मार्क स्टोनमैन (36) भी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (2/65) की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, 54 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में थी कि इस बीच, जेम्स विंस (15) को भी स्टार्क ने पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच आउट करा दिया। लेकिन डेविड मलान (29) ने कुछ देर तक जो रूट का साथ देते हुए टीम की पारी को संभाल लिया। लेकिन उन्हें भी 169 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान रूट ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। 

पांचवें दिन की शुरुआत में ही हेजलवुड इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े। पहले उन्होंने वोक्स (05) को अपनाशिकार बनाया तो इसके बाद उन्होंने इंग्लिश कप्तान जो रुट (67) को विकेटकीपर पेन के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पवेलियव बेज दिया। इसके बाद मोइन अली (02) को लायन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद बाकी बचा हुआ काम मिचे स्टार्क ने कर दिया आखिर के तीन विकेट लेकर। स्टार्क ने ओवरटन (07) को एलबीडब्ल्यब आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने ब्रॉड (08) को पेन के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। इसके बाद स्टार्क ने बेयरस्ट्रो (36) को बोल्ड कर इंग्लैंड की हार पर मुहर लगा दी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी