जोश हेजलवुड के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, कप्तान डु प्लेसिस ने जमाया शतक

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को जल्दी समेट दिया।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Nov 2016 03:35 PM (IST) Updated:Thu, 24 Nov 2016 08:21 PM (IST)
जोश हेजलवुड के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, कप्तान डु प्लेसिस ने जमाया शतक

एडलेड, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड के तूफान के सामने मेजबान अफ्रीकी टीम टिक नहीं सकी। डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल कप्तान फाफ डु प्लेसिस ही टिककर खेल सके। उन्होंने नाबाद 118 रन बनाए।

प्लेसिस के अलावा ओपनर स्टीफन कुक ने 40 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा क्विंटन डि कॉक (24) और काइल एबॉट (17) ही दहाई के अंकों में पहुंचने वाले बल्लेबाज रहे। दक्षिण अफ्रीका ने आश्चर्यजनक रूप से अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर घोषित कर दी। शायद कप्तान डु प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बचे हुए 12 ओवर खिलाना चाहते थे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और हेजलवुड की तूफानी जोड़ी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। हेजलवुड ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। स्टार्क और बर्ड ने 2-2 विकेट लिए। नाथन लायन को एक विकेट मिला।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर में हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हार चुका है। पहले टेस्ट में उसे पारी और 80 रनों से हार मिली थी। दूसरे टेस्ट में 177 रनों की हार मिली थी।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

खेल की दुनिया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी