पंजाब के सामने बेंगलूर फिर पस्त

डेविड मिलर की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद युवा तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को आइपीएल-7 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 32 रन से आसान जीत दर्ज की। पंजाब ने मिलर के 29 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों से सजी 66 रन की ताबड़तोड़ पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बेंगलूर की टीम नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

By Edited By: Publish:Fri, 09 May 2014 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 10 May 2014 10:39 AM (IST)
पंजाब के सामने बेंगलूर फिर पस्त

बेंगलूर। डेविड मिलर की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद युवा तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को आइपीएल-7 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 32 रन से आसान जीत दर्ज की। पंजाब ने मिलर के 29 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों से सजी 66 रन की ताबड़तोड़ पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बेंगलूर की टीम नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी। बेंगलूर की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 26 गेंद पर पांच छक्कों से सजी 53 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को आठ मैचों में पांचवीं और पंजाब के खिलाफ दूसरी हार से बचा नहीं सके। वहीं पंजाब ने आठ मैचों में सातवीं जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी।

उभरते गेंदबाज संदीप ने तीसरे ओवर की लगातार दो गेंदों पर खतरनाक क्रिस गेल (04) और विराट कोहली (00) को पवेलियन भेज कर बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलूर को मनोबल तोड़ दिया। संदीप ने अपने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल को भी आउट किया। पदार्पण कर रहे स्पिनर शिवम शर्मा ने भी आकर्षक गेंदबाजी की और कुल 24 रन देकर युवराज और एल्बी मोर्केल को विकेट झटके।

इससे पहले बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अनुभवी वीरेंद्र सहवाग (30) ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर साफ कर दिया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों की बरसात होने वाली है। मनदीप सिंह (21) के साथ मिलकर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने लगभग दस की औसत से 60 रन की साझेदारी की। मनदीप पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर खड़े सहवाग को मैक्सवेल का साथ मिलने के बाद और खतरनाक होते जा रहे थे। ऐसे में कोहली ने युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई और सहवाग युवा स्पिनर की गेंद को छक्का जड़ने के चक्कर में सीमारेखा के पास कैच आउट हो गए।

इसके बाद मैक्सवेल ने अपनी संक्षिप्त पारी में ही अपना विराट रूप दिखा दिया। उनकी क्रूरता का शिकार युवराज सिंह हुए। मैक्सवेल ने उनके ओवर में एक चौके सहित दो लगातार गेंदों पर छक्के लगाए और कुल 19 रन बटोरे। लेकिन मैक्सवेल चहल को छक्का नहीं जड़ सके और बाउंड्री के पास मिचेल स्टार्क द्वारा शानदार तरीके से लपक लिए गए। उन्होंने 11 गेंद पर दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 25 रन बनाए। नौवें ओवर में जब मैक्सवेल आउट हुए तब टीम का कुल योग तीन विकेट पर 93 रन था।

मैक्सवेल के जाने के बाद रनगति को बनाए रखने का जिम्मा मिलर ने उठाया। अगला ओवर फेंकने आए एरोन की गेंदों पर उन्होंने तीन चौके लगाते हुए 14 रन बटोरे। अगले ओवर में चहल को उन्होंने छक्का लगाया। फिर 13वें ओवर में स्टार्क की लगातार तीन गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा। इसके बाद चहल और एल्बी मोर्केल ने मिलर और नए बल्लेबाज साहा को रन बनाने नहीं दिया। लेकिन 16वां ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल पर मिलर ने सारी कसर निकाल ली। हर्षल के ओवर में तीन छक्के पड़े और कुल 26 रन बने। इसी ओवर में मिलर ने सत्र का सबसे लंबा छक्का (102 मीटर) भी लगाया। अगले ओवर में एरोन की गेंद पर चहल ने मिलर की तेजतर्रार शॉट को लपककर उनका पारी का अंत किया। मिलर के जाने के बाद पंजाब की टीम 3.3 ओवर में केवल 28 रन ही बना सकी, जिससे टीम सत्र में तीसरी बार 200 रन से ऊपर स्कोर करने से चूक गई।

स्कोर बोर्ड: पंजाब बनाम बेंगलूर

टॉस : आरसीबी (क्षेत्ररक्षण)

परिणाम : किंग्स इलेवन पंजाब 32 रन से विजयी

मैन ऑफ द मैच : संदीप शर्मा (किंग्स इलेवन पंजाब)

-------------

किंग्स इलेवन पंजाब : 198/8 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

वीरेंद्र सहवाग का. कोहली बो. चहल 30, 24, 05, 00

मनदीप सिंह का. मोर्केल बो. हर्षल 21, 15, 02, 00

ग्लेन मैक्सवेल का. स्टार्क बो. चहल 25, 11, 02, 02

डेविड मिलर का. चहल बो. एरोन 66, 29, 08, 03

जॉर्ज बेली का. पार्थिव बो. मोर्केल 01, 07, 00, 00

ऋद्धिमान साहा का. डिविलियर्स बो. हर्षल 17, 17, 00, 01

मिशेल जॉनसन नाबाद 16, 12, 01, 01

अक्षर पटेल बो. स्टार्क 02, 03, 00, 00

शिवम शर्मा बो. स्टार्क 04, 02, 01, 00

एल बालाजी नाबाद 01, 01, 00, 00

अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-11, नोबॉ-2) 15 रन

कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन

विकेट पतन : 1-60 (मनदीप, 5.5), 2-68 (सहवाग, 6.5), 3-93 (मैक्सवेल, 8.5), 4-116 (बेली, 11.4), 5-170 (मिलर, 16.3), 6-184 (साहा, 17.5), 7-189 (अक्षर, 19.2), 8-193 (शिवम, 19.4)

गेंदबाजी :

स्टार्क : 4-0-43-2

मोर्केल 4-0-20-1

एरोन 4-0-35-1

हर्षल 3-0-56-2

युजवेंद्र 4-0-23-2

युवराज 1-0-19-0

-----------------

आरसीबी : 166/9 (20 ओवर)

क्रिस गेल का. साहा बो. संदीप 04, 07,01, 00

पार्थिव पटेल का. संदीप बो. संदीप 13, 14, 03, 00

विराट कोहली का. साहा बो. संदीप 00, 01, 00, 00

सचिन राणा बो. अक्षर 18, 16, 02, 01

एबी डिविलियर्स का. अक्षर बो. बालाजी 53, 26, 01, 05

युवराज सिंह का. सहवाग बो. शिवम 03, 11, 00, 00

एल्बी मोर्केल का. बेली बो. शिवम 16, 08, 00, 02

मिचेल स्टार्क का. स्टार्क बो. बालाजी 29, 23, 04, 00

हर्षल पटेल का. साहा बो. जॉनसन 06, 03, 01, 00

वरुण एरोन नाबाद 17, 11, 01, 01

युजवेंद्र चहल नाबाद 01, 01, 00, 00

अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-4, नोबॉ-1) 06 रन

कुल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन

विकेट पतन : 1-1-8 (गेल, 2.1), 2-8 (कोहली, 2.2), 3-26 (पार्थिव, 5.3), 4-39 (राणा, 6.5), 5-50 (युवराज, 9.3), 6-76 (मोर्केल, 11.1), 7-125 (डिविलियर्स, 15.4), 8-133 (हर्षल, 16.3), 9-153 (स्टार्क, 19.2)

गेंदबाजी :

संदीप 4-0-25-3

जॉनसन 4-0-25-1

बालाजी 3-0-43-2

अक्षर 4-0-22-1

शिवम 4-0-26-2

मैक्सवेल 1-0-24-0

आइपीएल से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी