ड्वेन स्मिथ ने इस भारतीय को दिया अपनी सफलता का श्रेय

चेन्नई सुपरकिंग्स के धुआंधार सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने एक बार फिर सोमवार को अपना जलवा दिखाया व अपनी टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत दिलाई। स्मिथ ने इस बार 79 रनों की धुआंधार पारी खेली और अब वो ओरेंज कैप (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन) की दौड़ में पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल से बस 10 रन ही पीछे हैं। स्मिथ

By Edited By: Publish:Tue, 06 May 2014 03:22 PM (IST) Updated:Wed, 07 May 2014 10:13 AM (IST)
ड्वेन स्मिथ ने इस भारतीय को दिया अपनी सफलता का श्रेय

नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के धुआंधार सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने एक बार फिर सोमवार को अपना जलवा दिखाया व अपनी टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत दिलाई। स्मिथ ने इस बार 79 रनों की धुआंधार पारी खेली और अब वो ओरेंज कैप (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन) की दौड़ में पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल से बस 10 रन ही पीछे हैं। स्मिथ ने अपनी इस ताजा सफलता का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह को दिया है।

स्मिथ ने कहा, 'मैंने रॉबिन सिंह के साथ बहुत काम किया है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे अफसोस है कि वो हमारे टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है और मैं उन्हें इसके लिए शुक्रिया करता हूं, खास तौर पर उपमहाद्वीप में।' गौरतलब है कि स्मिथ और त्रिनिदाद एंड टोबागो में जन्में रॉबिन के बीच अच्छे संबंध हैं क्योंकि पिछले आइपीएल सत्र में स्मिथ और रॉबिन दोनों ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, हालांकि इस बार स्मिथ को चेन्नई ने खरीद लिया जबकि रॉबिन अब भी मुंबई के टीम मैनेजमेंट के साथ बरकरार हैं।

स्मिथ और रॉबिन के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान तब रिश्ता मजबूत हुआ था जब रॉबिन बारबाडोस टीम की कोचिंग कर रहे थे और स्मिथ आज भी उन दिनों को नहीं भूलते। स्मिथ कहते हैं, 'मैं एक बार फिर रॉबिन को श्रेय देता हूं कि उन्होंने मेरे खेल में सुधार किया और मुझे मेरे खेल पर कंट्रोल करने का तरीका बताया।'

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी