टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक फिल्डर: जोंटी रोड्स

कभी दुनिया के बेहतरीन फिल्डर में शुमार किए जाने वाले और मुंबई इंडियंस टीम के फिल्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि किसी वक्त वो महसूस करते थे कि इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी डाइव लगाकर गेंद रोकने में सहज महसूस नहीं करते थे, मगर आज परिस्थिति पू

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 02:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 02:36 PM (IST)
टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक फिल्डर: जोंटी रोड्स

दुबई। कभी दुनिया के बेहतरीन फिल्डर में शुमार किए जाने वाले और मुंबई इंडियंस टीम के फिल्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि किसी वक्त वो महसूस करते थे कि इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी डाइव लगाकर गेंद रोकने में सहज महसूस नहीं करते थे, मगर आज परिस्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। मौजूदा टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्डर मौजूद हैं और इन्होंने फिल्डिंग का एक नया आयाम स्थापित किया है।

अब भारतीय टीम के फिल्डर डाइव लगाने के बिल्कुल नहीं डरते। रोड्स के मुताबिक श्रीलंकाई क्रिकेटर हमेशा से चुस्त फिल्डर रहे हैं मगर पिछले कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने फिल्डिंग के स्तर को बढ़ाया है।

रोड्स का कहना है कि अच्छी फिल्डिंग अब आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तक ही सिमित नहीं रह गई है, अब ये ज्यादातर क्रिकेट टीमों का अहम हिस्सा बन गई है। जोंटी रोड्स ने विराट कोहली की फिल्डिंग की जमकर तारीफ की और कहा कि वो आस्ट्रेलियाई तकनीक का फिल्ड पर अनुकरण करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने रविन्द्र जडेजा की भी तारीफ की और कहा कि वो फिल्डिंग में शानदार हैं।

chat bot
आपका साथी