कोहली ने मैनेजमेंट से की थी रामपॉल की पैरवी, क्योंकि..

विराट कोहली दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रवि रामपॉल के बहुत बड़े दिवाने हैं। वे हर हाल में रामपॉल को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बहुत प्रयास भी किया।

By Edited By: Publish:Thu, 18 Apr 2013 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2013 10:00 AM (IST)
कोहली ने मैनेजमेंट से की थी रामपॉल की पैरवी, क्योंकि..

बेंगलूर। विराट कोहली दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रवि रामपॉल के बहुत बड़े दिवाने हैं। वे हर हाल में रामपॉल को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बहुत प्रयास भी किया।

दिल्ली को सुपर ओवर में हराने के बाद बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि जब इस साल हम खिलाडि़यों को खरीद रहे थे तो मैंने मैनेजमेंट से खासतौर पर रवि रामपॉल को खरीदने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि रामपॉल हर हाल में उन्हें टीम में चाहिए, क्योंकि वे बल्लेबाजी में भी कड़ा प्रहार करते हैं। दिल्ली के खिलाफ अगर अंतिम ओवर में वे छक्का नहीं लगाते तो निश्चित तौर पर हम मैच हार जाते। रवि रामपॉल जितनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, उतनी ही अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं। उनका बाउंसर बहुत ही अच्छा होता है। टी-20 टीम के लिए वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा कोहली ने अपने खिलाडि़यों को समझदारी बढ़ाने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम जैसे खेल रहे हैं, वैसे यह नहीं लगता कि हमारे अंदर समझदारी है। कोहली ने कहा कि जब दिल्ली के खिलाफ 18वें ओवर में मैं आउट हुआ तो निश्चित तौर पर काफी झल्लाया था, क्योंकि उस वक्त मैं सेट बैट्समैन था। इसके बावजूद मुझे स्ट्राइक कम मिल रही थी। यह समझदारी हमारे खिलाडि़यों को बढ़ानी होगी।

कोहली ने कहा कि हम पहले मैच से ही फॉर्म में हैं। इसके बावजूद डेथ ओवर के दौरान हम अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। 17 ओवर तक तो टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रह रहा है, लेकिन 18वें और 19वें ओवर के दौरान हम लड़खड़ा जा रहे हैं। आगे के मुकाबलों के लिए इसे सुधारना होगा। जिस मुकाबले में हमने इन दोनों ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनमें हमारी जीत हुई है, लेकिन जिन मुकाबलों में हम ऐसा करने में नाकाम रहे हैं, उनमें हमें हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर मिली हार भी एक है। उस मुकाबले में हमने 15 रन कम बनाए।

कोहली ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले को हम किसी भी हालात में सुपर ओवर तक नहीं पहुंचाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और मैच सुपर ओवर में चला गया। बहरहाल, रवि रामपॉल की बदौलत हम जीतने में कामयाब रहे। टूर्नामेंट में टीम की वर्तमान स्थिति से विराट कोहली काफी खुश हैं। पदक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचने के बाद कोहली ने कहा कि 6 में से 4 मुकाबले जीतना टीम के लिए वाकई में बहुत अच्छी बात है।

टीम का रन औसत भी काफी अच्छा है। बस अब हमें आगे के मुकाबले थोड़ी समझदारी से खेलनी होगी। डेथ ओवरों में प्रदर्शन सुधारना होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी