जब गौतम गंभीर और विराट कोहली भूल गए थे अपनी मर्यादा

कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल के 47वें मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और मनविंदर बिसला के बीच जो कुछ भी हुआ, वो बहुत ही शर्मनाक था, लेकिन आईपीएल सीजन 6 में यह कोई पहली बार नहीं था जब मैदान पर दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़े हों।

By Edited By: Publish:Sat, 04 May 2013 10:57 AM (IST) Updated:Sat, 04 May 2013 06:25 PM (IST)
जब गौतम गंभीर और विराट कोहली भूल गए थे अपनी मर्यादा

कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल के 47वें मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और मनविंदर बिसला के बीच जो कुछ भी हुआ, वो बहुत ही शर्मनाक था, लेकिन आईपीएल सीजन 6 में यह कोई पहली बार नहीं था जब मैदान पर दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़े हों।

इससे पहले गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली से भी भिड़ चुके हैं। मामला उस वक्त का है जब कोहली 35 रन के निजी स्कोर पर सीमा रेखा पर इयान मोर्गन के हाथों लपक लिए गए। उनके आउट होने पर कवर क्षेत्र में गंभीर सहित अन्य खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। कोहली पवेलियन लौटने के बजाए जश्न मनाते केकेआर के खिलाड़ियों की तरफ बढ़े और कोई टिप्पणी की। इतने में केकेआर के कप्तान गंभीर उग्र मुद्रा में तेजी से कोहली की तरफ बढ़े। ऐन मौके पर दिल्ली के ही एक अन्य खिलाड़ी रजत भाटिया ने गंभीर को रोकते हुए बीच बचाव किया और कोहली को वहां से हटाया।

कोहली इतने अधिक नाराज थे कि डग आउट में जाकर भी काफी देर तक झल्लाते रहे। विराट कोहली और गौतक गंभीर को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चेतावनी दी गई और फटकार भी लगाई गई, लेकिन गंभीर के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी