आईपीएल बोनस विवाद में मजोला से फिर पूछताछ

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका [सीएसए] के सीईओ गेराल्ड मजोला की परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है और अब उनसे एलीट पुलिस यूनिट ने पूछताछ की है। यह इकाई यहां 2009 में आईपीएल आयोजन के बाद सीएसए के स्टाफ को आईपीएल बोनस से जुड़े संभावित आपराधिक आरोपों की जांच कर रही है।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Mar 2012 02:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2012 02:56 PM (IST)
आईपीएल बोनस विवाद में मजोला से फिर पूछताछ

जोहांसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका [सीएसए] के सीईओ गेराल्ड मजोला की परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है और अब उनसे एलीट पुलिस यूनिट ने पूछताछ की है। यह इकाई यहां 2009 में आईपीएल आयोजन के बाद सीएसए के स्टाफ को आईपीएल बोनस से जुड़े संभावित आपराधिक आरोपों की जांच कर रही है।

द हाक्स के नाम से मशहूर जांच हकाई ने सीएसए के कार्यालय से कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए और मजोला से उनके घर में पूछताछ की। मजोला ने बोर्ड को जानकारी दिए बगैर खुद को और सीएसए के अन्य सीनियर स्टाफ को आईपीएल-दो के बोनस का भुगतान किया था। इसके कारण सीएसए में लगभग दो साल तक तनातनी के बाद खेल मंत्री फिकिले मबालूला ने निकोलसन जांच का गठन किया था जिसकी सिफारिश के बाद मजोला को निलंबित कर दिया गया है। निकोलसन जांच ने यह भी सिफारिश की थी कि राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण इस मुद्दे पर संभावित आपराधिक आरोपों की जांच भी करे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी