लेवी बने पहले मैच के हीरो

चेपक स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के पांचवे सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से पहली बार खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी मैच के हीरो बने। लेवी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए।

By Edited By: Publish:Thu, 05 Apr 2012 08:16 AM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2012 08:16 AM (IST)
लेवी बने पहले मैच के हीरो

चेन्नई। चेपक स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के पांचवे सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से पहली बार खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी मैच के हीरो बने। लेवी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए।

लेवी ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया जिस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन छक्के लगे। यह वही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने कुछ ही समय पहले ट्वंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जमाई थी। यह इत्तेफाक ही है कि अपने पहले ट्वंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी वही हीरो बने और आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में भी वही हीरो बने। उन्हें पहली बार सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला जो जाहिर तौर पर किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए गौरव की बात है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी