नाइटराइडर्स के सामने चैलेंजर्स का चैलेंज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स की सवारी करना चाहेंगे। शाहरुख खान के स्वामित्व और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम की शुरुआत इस सीजन में ठीक नहीं रही है। उसने अब तक खेले गए दोनों मैच गंवाए हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स अपने शुरुआती मैच में जीत दर्ज कर जोश से भरे हुए हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 10 Apr 2012 10:07 AM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2012 10:07 AM (IST)
नाइटराइडर्स के सामने चैलेंजर्स का चैलेंज

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स की सवारी करना चाहेंगे। शाहरुख खान के स्वामित्व और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम की शुरुआत इस सीजन में ठीक नहीं रही है। उसने अब तक खेले गए दोनों मैच गंवाए हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स अपने शुरुआती मैच में जीत दर्ज कर जोश से भरे हुए हैं। नाइटराइडर्स यदि इसी तरह खेले तो विजय माल्या की टीम बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन पर भारी पड़ सकती है। वापसी करने के लिए नाइटराइडर्स को यह मैच जीतना ही होगा, नहीं तो उसकी हालत और बिगड़ सकती है। किसका पलड़ा भारी रॉयल चैलेंजर्स : कप्तान डेनियल विटोरी की टीम ने अब तक केवल एक मैच खेला है। उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 रन से शिकस्त देकर जीत के साथ आगाज किया। इस मैच में हालांकि चैलेंजर्स ने बहुत अधिक प्रभावित नहीं किया। टीम में क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान और विराट कोहली जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। गेल और तिलकरत्ने पहले मैच में नहीं उतरे और कोहली सस्ते में निपट गए। गनीमत थी कि एबी डिविलियर्स और मुथैया मुरलीधरन ने मोर्चा संभाल लिया।

अब तक : डेयरडेविल्स को हराया नाइटराइडर्स : अब तक दो में से दो मैच गंवाने वाली नाइटराइडर्स पहली टीम है। उन्होंने डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स से मुंह की खाई। डेयरडेविल्स ने तो उन्हें नौ विकेट से हराया। लिहाजा नाइटराइडर्स के लिए खिलाडि़यों का फॉर्म चिंता की बात है। जैक्स कैलिस, गौतम गंभीर, ब्रैंडन मैकुलम, यूसुफ पठान और ब्रेट ली सरीखे खिलाडि़यों को जल्द ही कुछ करना होगा।

अब तक : डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स से हारे

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी