पुणे वारियर्स के कप्तान व मेंटर होंगे गांगुली

सहारा की स्वामित्व वाली पुणे वारियर्स ने घोषणा की कि टीम इंडिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के पांचवें संस्करण में टीम के कप्तान और संरक्षक दोनों की भूमिका में रहेंगे। आईपीएल अगले महीने चार अप्रैल से शुरू हो रहा है।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Mar 2012 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2012 02:55 PM (IST)
पुणे वारियर्स के कप्तान व मेंटर होंगे गांगुली

लखनऊ। सहारा की स्वामित्व वाली पुणे वारियर्स ने घोषणा की कि टीम इंडिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के पांचवें संस्करण में टीम के कप्तान और संरक्षक दोनों की भूमिका में रहेंगे। आईपीएल अगले महीने चार अप्रैल से शुरू हो रहा है।

सहारा इंडिया परिवार के अध्यक्ष सुब्रत राय सहारा ने कहा, हमें इस बात का गर्व का है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार और महान हरफनमौला खिलाड़ी सौरव गांगुली आईपीएल के पांचवें संस्करण में हमारी टीम के कप्तान व संरक्षक होंगे। उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव, उनकी विशेषज्ञता और खेल की गंभीर समझ, टीम के सदस्यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबजा एलन डोनाल्ड टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे बल्लेबाजी कोच होंगे। ऐसा नहीं है कि आईपीएल में पहली बार किसी खिलाड़ी को कप्तान और मेंटर की दोहरी भूमिका पहली बार दी गई है। इससे पूर्व आस्ट्रेलिया के महान फिरकी गेंदबाज शेन वार्न को राजस्थान रायल्स के लिए दोहरी भूमिका दी गई थी और अपनी कप्तानी में आईपीएल के पहले संस्करण में चैंपियन भी बनाया था। गांगुली इससे पूर्व कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी