गलत फैसले से अंपायर से उलझ पड़े भज्जी-मुनफ

डक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के दौरान सोमवार को उस समय विवाद हो गया जब मैदानी अंपायरों ने गलती करते हुए घरेलू टीम के बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया। मुंबई के कप्तान हरभजन सिंह ने बल्लेबाज को नाट आउट देने पर अंपायरों से तीखी बहस की।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Apr 2012 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2012 11:21 PM (IST)
गलत फैसले से अंपायर से उलझ पड़े भज्जी-मुनफ

विशाखापत्तनम। डक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के दौरान सोमवार को उस समय विवाद हो गया जब मैदानी अंपायरों ने गलती करते हुए घरेलू टीम के बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया। मुंबई के कप्तान हरभजन सिंह ने बल्लेबाज को नाट आउट देने पर अंपायरों से तीखी बहस की।

यह घटना डक्कन की पारी के 13वें में हुई जब कप्तान कुमार संगकारा को मुनाफ पटेल ने बोल्ड कर दिया लेकिन अंपायर इसे देख नहीं पाए और उन्होंने बल्लेबाजी को नाट आउट दिया लेकिन बाद में तीसरे अंपायर से सलाह करने फैसला बदल किया। मुनफ की ओवर की तीसरी गेंद संगकारा के बल्ले का किनारा लेकर आफ स्टंप से टकराई और बेल्स उठ गए लेकिन इसके तुरंत बाद गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पैड से टकराकर दोबारा विकेट में समा गई। मैदानी अंपायरों को लगा कि गेंद कार्तिक के पैड से टकराकर विकेट पर लगी है और उन्होंने संगकारा को नाट आउट दे दिया लेकिन मुनफ और हरभजन के विरोध करने पर उन्होंने तीसरे अंपायर से सलाह ली और संगकारा को आउट करार दिया। संगकारा ने 19 गेंद की अपनी पारी में एक चौके की मदद से 14 रन बनाए। इससे खेल काफी देर तक रूका रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी