IPL 2019 के 50वें मैच में सुरेश रैना ने फिफ्टी जड़कर हासिल किया ये खास मुकाम

IPL 2019 के 50वें मैच में सुरेश रैना ने अपने T20 करियर की 50वीं फिफ्टी जड़कर एक खास मुकाम अपने नाम किया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2019 12:26 AM (IST)
IPL 2019 के 50वें मैच में सुरेश रैना ने फिफ्टी जड़कर हासिल किया ये खास मुकाम
IPL 2019 के 50वें मैच में सुरेश रैना ने फिफ्टी जड़कर हासिल किया ये खास मुकाम

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने T20 करियर की 50वीं फिफ्टी जड़कर एक खास मुकाम अपने नाम किया है। चेन्नई के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 37 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसी मैच में सुरेश रैना ने अपने आइपीएल करियर का 100वां कैच पकड़ा। रैना ऐसा करने वाले आइपीएल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए। 

मिस्टर आइपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज जगदीश सुचित की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए। लेकिन, इससे पहले सुरेश रैना ने एक मुकाम अपने नाम कर लिया, जिसे अभी तक एक ही भारतीय अपने नाम कर पाया है। दरअसल, सुरेश रैना आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। 

सुरेश रैना ने अपने आइपीएल करियर में अब तक 37 पचासे और एक शतक जड़ा है। वहीं, आइपीएल करियर में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम है। डेविड वार्नर आइपीएल करियर में 44 अर्धशतक लगा चुके हैं। इनके बाद सुरेश रैना (37) और शिखर धवन (37) का नाम है। शिखर धवन इस नंबर में तीसरे पायदान पर इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने कभी आइपीएल में शतक नहीं ठोका है। 

इतना ही नहीं, T20 क्रिकेट में सुरेश रैना के नाम 50 अर्धशतक हो गए हैं। टी20 अंतराराष्ट्रीय, आइपीएल और चैंपियंस लीग T20 में भारत की ओऱ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली(60) पहले, रोहित शर्मा(54) दूसरे, शिखर धवन(53) तीसरे, गौतम गंभीर(53) चौथे और सुरेश रैना(50) पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

chat bot
आपका साथी