चिन्नास्वामी में आया रनों का सैलाब, SRH ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; अपने ही होम ग्राउंड पर बेइज्जत हुए RCB के गेंदबाज

आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत आरसीबी के साथ हो रही है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चिन्नास्वामी के मैदान पर जमकर तबाही मचाई। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों पर शतक ठोका। वहीं हेनरिक क्लासन ने भी 67 रन की तेज तर्रार पारी खेली। एसआरएच ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Publish:Mon, 15 Apr 2024 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 10:34 PM (IST)
चिन्नास्वामी में आया रनों का सैलाब, SRH ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; अपने ही होम ग्राउंड पर बेइज्जत हुए RCB के गेंदबाज
RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 दिन बाद ही अपना ही रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है

HighLights

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने खड़ा किया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
  • ट्रेविस हेड ने ठोका तूफानी शतक
  • आरसीबी के चार गेंदबाजों ने लगाया अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चिन्नास्वामी के मैदान पर रनों का सैलाब आया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 दिन बाद ही अपना ही रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। एसआरएच ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है। खास बात यह है कि हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड चकनाचूर किया है। आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 287 रन लगाए हैं।

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। एसआरएच ने 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्कोर बोर्ड पर 277 रन लगाए थे। ठीक 19 दिन बाद ही हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपना ही रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।

टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद ने टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया है। हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। एसआरएच ने अफगानिस्तान द्वारा साल 2019 में बनाए गए 278 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर नेपाल टीम ने खड़ा किया है। साल 2023 में नेपाल ने 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे।

Innings Break!

A batting carnage in Chinnaswamy as @SunRisers have set a record 🎯 of 288 🔥#RCB chase coming up shortly!

Scorecard ▶️ https://t.co/OOJP7G9bLr#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/okSG4l2A3b

— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024

यह भी पढ़ें- RCB vs SRH: ‘बस करो भाई कितना रुलाओगे…’, होम ग्राउंड में आरसीबी बॉलर्स ने कर दिया बेड़ा गर्क, फैंस ने मीम्स शेयर कर जाहिर किया दुख

हेड ने रचा इतिहास

ट्रेविस हेड शुरुआत से बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। हेड ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा किया। फिफ्टी जमाने के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज ने अपने असली तेवर दिखाए और अपना शतक महज 39 गेंदों पर पूरा कर लिया। हेड सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले बैटर भी बन गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। वॉर्नर ने साल 2017 में केकेआर के खिलाफ 43 गेंदों पर शतक ठोका था।

आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक

ट्रेविस हेड ने महज 39 गेंदों पर शतक जमाने के साथ ही एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। आईपीएल में हेड सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। गिलक्रिस्ट ने 2008 में 42 गेंदों पर शतक जमाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी।

बाउंड्री से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 287 में से 208 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। एसआरएच के बैटर्स ने अपनी इनिंग में 22 छक्के जमाए। आईपीएल इतिहास में बाउंड्री की मदद से हैदराबाद ने दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया है। आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बाउंड्री से 210 रन ठोके थे।

आरसीबी के चार गेंदबाजों ने लगाई फिफ्टी

आरसीबी के गेंदबाज अपने ही होम ग्राउंड पर बुरी तरह से शर्मसार हुए। टीम के चार गेंदबाजों ने अर्धशतक पूरा किया। रीस टॉपले ने 4 ओवर में 68 रन लुटाए। वहीं, यश दयाल ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट जरूर लिए, पर 52 रन लुटाए। वहीं, विजयकुमार वैशाक ने भी 4 ओवर में 64 रन खर्च किए। आईपीएल में यह पहला मौका है, जब किसी भी टीम के चार गेंदबाजों ने पचास का आंकड़ा पार किया है।

chat bot
आपका साथी