SRH vs CSK live streaming: चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मैच

SRH vs CSK live streaming पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को बैंगलोर की टीम ने हराया था तो हैदराबाद को राजस्थान के हाथों मैच गंवाना पड़ा था। टूर्नामेंट के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 04:43 PM (IST)
SRH vs CSK live streaming: चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आउट होकर लौटते हुए (फोटो पीटीआई )

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 29वें मुकाबले में आज शाम दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई की टीम के लिए जीत बेहद जरूरी है अब तक खेले सात मुकाबले में से टीम के 5 में हार मिली है। हैदराबाद की टीम 7 मैच खेलने के बाद 3 मैच जीता है।

पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को बैंगलोर की टीम ने हराया था तो हैदराबाद को राजस्थान के हाथों मैच गंवाना पड़ा था। टूर्नामेंट के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां से हर मैच अहम हो जाता है और इससे प्लेऑफ की डगर तय होगी।

किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2020 का 29वां मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2020 का 29वां मैच खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा IPL 2020 का ये मैच?

IPL 2020 के लीग फेज का 29वां मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।

कब और कितने बजे खेला जाएगा ये मुकाबला?

टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मंगलवार (13 अक्टूबर 2020) को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 से खेला जाएगा।

कितने बजे होगा इस मुकाबले में टॉस?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2020 के 29वें मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं IPL 2020 के 29वें मैच का लाइव?

IPL 2020 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच को लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले 29वें मैच की Live Streaming आप Hotstar App पर देख सकते हैं।

वहीं, आपको अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच की लाइव अपडेट चाहिए तो आप जागरण के क्रिकेट पेज पर आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी