राजस्थान का साथ छोड़कर वापस लौटे शेन वॉर्न, जाने से पहले किया ये भावुक ट्वीट

वॉर्न तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ही घर वापस लौटना चाहते थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के टीम मालिकों ने उनका टिकट रद्द करवा दिया था।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 10:43 AM (IST)
राजस्थान का साथ छोड़कर वापस लौटे शेन वॉर्न, जाने से पहले किया ये भावुक ट्वीट
राजस्थान का साथ छोड़कर वापस लौटे शेन वॉर्न, जाने से पहले किया ये भावुक ट्वीट

नई दिल्ली, जेएनएन। राजस्थान को केकेआर के हाथों मिली 6 विकेट की हार के बाद इस टीम के मेंटर शेन वॉर्न  भी इस टीम का साथ छोड़कर अपने वतन वापस लौट गए। इस बात की जानकारी खुद वॉर्न ने अपना फेयरवेल मैसेज ट्वीट कर दी। वॉर्न तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ही घर वापस लौटना चाहते थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के टीम मालिकों ने उनका टिकट रद्द करवा दिया था।

राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी से आइपीएल का पहला चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राजस्थान टीम का शुक्रिया कि अपने परिवार से जुड़ने का मौका दिया। मेंने इस सीजन में टीम के साथ हर मिनट को इंजॉय किया।'

Thankyou to the @rajasthanroyals team for allowing me to join the RR family in this years #IPL ! I’ve enjoyed every minute & made many new friends too. What a last game to be involved in, just happens to be the biggest game of the IPL so far. Come on boys, you’ve got this !!! 👍

— Shane Warne (@ShaneWarne) 15 मई 2018

वॉर्न ने लिखा, 'इस दौरान मैंने नए दोस्त भी बनाए। इस सीजन में मेरे आखिरी गेम में टीम के साथ रहना काफी अच्छा रहा। कम ऑन बॉयज, तुमने इसे हासिल कर लिया!!'

राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने जब वॉर्न का टिकट रद्द करवाया था तभी से ही तय था कि वो कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के बाद अपने घर वापस लौट जाएंगे। क्योंकि इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ ने तब ही ट्विटर पर लिखा था कि मंगलवार को ईडन गार्डंस में राजस्थान और कोलकाता के बीच होने वाला आइपीएल मैच उनका इस सीजन का अंतिम मैच होगा।

Awesome win from the @rajasthanroyals over the Mumbai Indians tonight. The boys are starting to peak at the right time and the owners have just cancelled my flight so I have 1 more game on Tuesday against KKR !!!!!!!

— Shane Warne (@ShaneWarne) 13 मई 2018

आपको बता दें कि इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स भी वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की टीम में चुना गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों को वापस आने का फरमान सुनाया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड पहले ही वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी