RCB vs CSK Plying xi predection: चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर के आतिशी ऑलराउंडर की होगी वापसी, कैसा होगा प्लेइंग इलेवन

RCB vs CSK Plying xi predection चेन्नई और बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली के बीच की जंग होगी। कोहली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि चेन्नई लगातार आलोचना झेल रही है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 02:07 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 02:07 PM (IST)
RCB vs CSK Plying xi predection: चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर के आतिशी ऑलराउंडर की होगी वापसी, कैसा होगा प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैदान पर जश्न मनाते हुए (फोटो पीटीआई)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी। टीम का इरादा लगातार हार से उबरकर वापसी करने का होगा। टीम में बदलाव की उम्मीद तो कम ही है क्योंकि टीम के पास विकल्प कम हैं। वैसे बैंगलोर की टीम में ऑलराउंडर क्रिस मोरिस की वापसी हो सकती है।

चेन्नई और बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली के बीच की जंग होगी। कोहली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि चेन्नई लगातार आलोचना झेल रही है। 6 में से चार मैच हार चुकी धौनी की टीम छठे स्थान पर है जबकि 5 में से दो मैच हारने वाली बैंगलोर पांचवें नंबर पर है।

आज भी चेन्नई की ओपनिंग शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ही करते नजर आएंगे। मिडिल आर्डर में अंबाती रायूडु, केदार जाधव, एमएस धौनी होंगे तो नीचले क्रम में ब्रावो और सैम कुर्रन। गेंदबाजी का जिम्मा दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और कुर्रन के अलावा ब्रावो करन शर्मा के हाथों में रहेगी।

बैंगलोर की बात करें तो आज मोइन अली की जगह ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को जगह मिल सकती है। पारी की शुरुआत आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल करेंगे। मिडिल आर्डर में कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे होंगे। नीचले क्रम में क्रिस मोरिस, सुंदर और जंपा रन बना सकते हैं। गेंदबाजी में नवदीप सैना, मोरिस के साथ जंपा और चहल की स्पिनर जोड़ी होगी। सुंदर और शिमव दुबे भी गेंदबाजी में अहम साबित हो सकते हैं।

बैंगलोर का संभावित प्लेइंग इलेवन

आरोन फिंच. देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, क्रिस मोरिस, एडम जंपा, युजवेंद्रा चहल

चेन्नई का संभावित प्लेइंग इलेवन

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, करन शर्मा.

chat bot
आपका साथी